Get App

Rohit Sharma: 'छा गए शर्मा जी...' श्रेयस अय्यर ने ट्रॉफी को रोहित शर्मा ने दिया ऐसा सम्मान कि हर तरफ हो रही तारीफ

Rohit Sharma: भारत का पुर्व कप्तान रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित अवॉर्ड शो के दौरान श्रेयस अय्यर की छोटी सी चूक को सुधारते हुए नजर आए। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 10:43 PM
Rohit Sharma: 'छा गए शर्मा जी...' श्रेयस अय्यर ने ट्रॉफी को रोहित शर्मा ने दिया ऐसा सम्मान कि हर तरफ हो रही तारीफ
इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर नजर आएंगे। इस वीडियो में रोहित की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पिछले हफ्ते मुंबई में हुए 27वें CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में नजर आए। वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद ये उनका पहला पब्लिक इवेंट था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रोहित शर्मा अवॉर्ड शो के दौरान श्रेयस अय्यर की छोटी सी चूक को सुधारते हुए नजर आए। इस इंवेट में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ शामिल हुए थे। अवॉर्ड शो के दौरान श्रेयस अय्यर को शानदार प्रदर्शन के लिए एक ट्रॉफी दी गई थी। वे ट्रॉफी लेकर स्टेज से नीचे आए और अपनी सीट पर बैठ गए, इसके बाद उन्होंने अपनी ट्रॉफी को हाथ में पकड़ने या मेज पर रखने की बजाय वे उसे अपने पास जमीन पर रख दिया। थोड़ी देर बाद रोहित शर्मा ने देखा कि श्रेयस अय्यर की ट्रॉफी नीचे रखी हुई है तो उन्होंने बड़ी सावधानी से उसे उठाकर पास की मेज पर रख दिया। सोशल मीडिया पर रोहित के इस रवैये की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें