Latest Bracelet Design Watch: शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही हर तरफ एसेसरीज के नए-नए डिजाइन और स्टाइल की लाइन लग जाती है। लड़कियों के लिए तो एसेसरीज का एक पूरी की पूरी रेंज ही अलग होती है। हैंडबैग, कंगन/ब्रेसलेट, चूड़ियां, हेयर एसेसरीज, क्लच और भी न जानें क्या-क्या। हर शादी सीजन में इन एसेसरीज के ट्रेंड में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। जैसे इस सीजन में ब्रेसलेट वॉच का चलन काफी देखने को मिल रहा है। तड़क-भड़क से दूर ये देखने में रॉयल लगती हैं। सिर्फ एक पीस ही काफी होता है आपके लुक को पूरा करने के लिए। ब्रेसलेट वॉच में इतने डिजाइन और वेराइटी है कि एक से मन भरना काफी नहीं होगा। आइ जानें इनके बारे में
