उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई, जहां एक महिला ने CNG स्टेशन पर एक कर्मचारी पर बंदूक तान दी। उस कर्मचारी की गलती बस इतनी थी कि उसने गैस भरवाने के दौरान महिला को कार से बाहर निकलने को कह दिया था। घटना CNG स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।