Get App

Video: 'इतनी गोलियां मारूंगी' UP में महिला ने CNG स्टेशन के कर्मचारी पर तान दी बंदूक

UP Hardoi Viral Video: यह घटना रविवार शाम को उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई, जब एक परिवार फ्यूल भराने के लिए CNG स्टेशन पर पहुंचा। सुरक्षा के लिहाज से अटेंडेंट रजनीश कुमार ने ड्राइवर एहसान खान और उसके परिवार को गाड़ी से बाहर निकलने के लिए कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 7:57 PM
Video: 'इतनी गोलियां मारूंगी' UP में महिला ने CNG स्टेशन के कर्मचारी पर तान दी बंदूक
Video: 'इतनी गोलियां मारूंगी' UP में महिला ने CNG स्टेशन के कर्मचारी पर तान दी बंदूक

उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई, जहां एक महिला ने CNG स्टेशन पर एक कर्मचारी पर बंदूक तान दी। उस कर्मचारी की गलती बस इतनी थी कि उसने गैस भरवाने के दौरान महिला को कार से बाहर निकलने को कह दिया था। घटना CNG स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

यह घटना रविवार शाम को उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई, जब एक परिवार फ्यूल भराने के लिए CNG स्टेशन पर पहुंचा। सुरक्षा के लिहाज से अटेंडेंट रजनीश कुमार ने ड्राइवर एहसान खान और उसके परिवार को गाड़ी से बाहर निकलने के लिए कहा।

इसके बाद खान गाड़ी से बाहर निकलकर रजनीश कुमार पर भड़क गया। CCTV फुटेज में खान को कुमार पर चिल्लाते और उनकी ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। ये कहासुनी जल्द ही मारपिटाई में बदल गई, जब कुमार ने अपनी दाहिनी कोहनी से खान को पीछे धकेल दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें