Credit Cards

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ा नक्सली हमला! IED ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव शहीद, कई जवान घायल

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार (9 जून) सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। नक्सली हमले में कुछ जवान भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
Chhattisgarh Naxal Attack: अधिकारी की मौत के बाद क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार (9 जून) सुबह नक्सलियों ने IED विस्फोट कर एक बड़ा हमला कर दिया। सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर कोंटा क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। इस घटना में अन्य पुलिस अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार (9 जून) को यह जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "ASP सुकमा आकाश राव गिरिपुंजे कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास IED विस्फोट में घायल होने के बाद वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। वे एक बहादुर जवान थे और उन्हें कई वीरता पुरस्कार दिए गए थे। यह हमारे लिए बहुत दुख का विषय है। तलाशी और अभियान शुरू कर दिया गया है।"

अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोंटा क्षेत्र के अंतर्गत कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आकर एएसपी गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गिरीपुंजे को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 10 जून को बंद आयोजित किए जाने की घोषणा को देखते हुए कोंटा क्षेत्र के एएसपी गिरीपुंजे तथा अन्य पुलिस अधिकारी और जवान पैदल गश्त में निकले थे। उन्होंने बताया कि जब वह कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के करीब पहुंचे थे तभी प्रेशर बम में हुए विस्फोट की चपेट में आ गए।

इस घटना में गिरीपुंजे, अन्य अधिकारी और जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को कोंटा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरीपुंजे की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अन्य घायल जवान खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

विस्फोट उस समय हुआ जब एएसपी राव तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नियमित पैदल गश्त पर थे। ABP न्यूज के अनुसार, कोंटा के एसडीओपी, कोंटा थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और दो अन्य कर्मियों वाली गश्ती टीम 10 जून को माओवादी संगठनों द्वारा बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद के मद्देनजर निगरानी कर रही थी।

ये भी पढ़ें- Indore Missing Couple Case: क्या बेटी ने ही करवाई पति राजा रघुवंशी की हत्या? सोनम के पिता और भाई ने दिया ये जवाब

यह विस्फोट नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी डिवाइस से होने का संदेह है। इसमें कुल चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को कोंटा अस्पताल ले जाया गया। एएसपी आकाश राव की हालत गंभीर बताई जा रही थी। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।