Credit Cards

होने वाली बहू निकली सगी बेटी, सास ने फिर भी कराई बेटे से शादी! क्या है ये पूरा माजरा?

जब दूल्हे की मां ने अपनी शंकाएं लेकर माता-पिता से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें ये लड़की एक छोटी से बच्ची के रूप में सड़क किनारे पड़ी हुई मिली थी। जब उन्हें वह मिली, तब वह एक शिशु थी और उन्होंने उसे अपनी बेटी की तरह पालने का फैसला किया

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
दूल्हे की मां की असली बेटी निकली दुल्हन! फिर पूरी हुई शादी, क्या है ये पूरा माजरा? (FILE PHOTO)

चीन के सूजौ में हुई एक शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन ये तस्वीरें आम वजहों से चर्चाओं में नहीं हैं। वायरल हो रही तस्वीरें में परिवार एक-दूसरे को गले लगाकर रोता हुआ दिखाई दे रहा है और ये 2021 की हैं। एक बेहद ही चौंकाने वाले राज से पर्दा उठा और देखते ही देखते खुशी का माहौल अचानक इमोशनल हो गया।

असल में हुआ ये कि शादी के दौरान, दूल्हे की मां ने दुल्हन के शरीर पर बर्थ मार्क देखा, ये बिल्कुल वैसा ही निशान था, जो उसकी लापता बेटी के शरीर पर भी था। महिला ने दशकों पहले अपनी बेटी को खो दिया था। इस उसने दुल्हन के परिवार से पूछा कि क्या उन्होंने उसे गोद लिया था। पता चला कि वह गोद ली हुई थी।

जब परिवार ने गोद लेने की पुष्टि की, तो दूल्हे की मां रो पड़ी और दावा किया कि दुल्हन ही उसकी खोई हुई बेटी है। दुल्हन भी फूट-फूट कर रोने लगी और बताया कि वो भी अपनी जन्म देने वाली मां की तलाश कर रही थी। अब, मां-बेटी की इस जोड़ी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


हालांकि, परिवारों ने इस शादी को करने का फैसला किया। ऐसा इसलिए क्योंकि महिला ने अपनी बेटी को खोने के बाद अपने बेटे को गोद लेने का फैसला किया था। ये लड़का उनका गोद लिया हुआ बेटा था।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने ओरिएंटल डेली की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि क्योंकि दूल्हे को दुल्हन की असली मां ने गोद लिया था, इसलिए दोनों के बीच खून का रिश्ता नहीं है और फिर भी वे शादी कर सकते हैं।

दुल्हन के माता-पिता ने उसे कैसे ढूंढा?

Asianfeed की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब दूल्हे की मां ने अपनी शंकाएं लेकर माता-पिता से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें ये लड़की एक छोटी से बच्ची के रूप में सड़क किनारे पड़ी हुई मिली थी।

जब उन्हें वह मिली, तब वह एक शिशु थी और उन्होंने उसे अपनी बेटी की तरह पालने का फैसला किया। इस खुलासे के बाद, शादी करने का फैसला किया गया और ये समारोह एक फैमली रियूनियन में बदल गया।

इस घटना पर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया हुई है और लोगों इस बारे में मिले जुले रिएक्शन दिए हैं। कई लोगों ने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि बचपन में लड़की कैसे खो गई। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि इस कहानी पर एक बेहतरीन टीवी ड्रामा बन सकता है।

बेटी के डेंटल एक्स-रे में दिखी ऐसी चीज, खुलासा हुआ तो डॉक्टर और मां-बाप के उड़े होश

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।