Credit Cards

बेटी के डेंटल एक्स-रे में दिखी ऐसी चीज, खुलासा हुआ तो डॉक्टर और मां-बाप के उड़े होश

अमेरिका के वॉशिंगटन में बेटी को सामन्य जांच के लिए डेंटिस्ट के पास लेकर गई मां के तब होश उड़ गए जब उन्हें ऐक्सरे में अजीब सी चीज उसके साइनस में फंसी नजर आई। जब खुलासा हुआ तो सबने अपना सिर पकड़ लिया। जानिए क्या था पूरा मामला और कैसे खुला राज।

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 9:37 PM
Story continues below Advertisement
बेटी के साइनस में फंस गया इयरिंग, एक्सरे में खुला बेटी का राज

अमेरिका के वॉशिंगटन में एक मां अपनी बेटी को डेंटिस्ट के पास लेकर गई थी। उसे खबर भी नहीं थी, कि इस मुलाकात में कुछ ऐसा होगा, जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। ओफेलिया (पहचान उजागर नहीं करने की शर्त के साथ) ने बताया कि वो अपने 13 साल की बेटी को ऑर्थोडेन्टिस्ट के पास ब्रेसेज सेट करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए लेकर गई थी। यहां डॉक्टरों ने उसके मुंह का एक्स-रे किया।

डॉक्टर ने जब एक्स रे देखा, तो उनके होश उड़ गए। ओफेलिया ने न्यूजवीक को बताया, ‘हम सबने एक साथ देखा और शुरुआत के कुछ मिनट तक समझने की कोशिश करते रहे, कि ये आखिर है क्या ?’ वो जिस चीज को देख रहे थे, वो उन्हें एक मेटल का टुकड़ा लग रहा था, जो उनकी बेटी के साइनस में अटक गया था। ओफेलिया भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी, कि ये साइनस तक कैसे पहुंचा। लेकिन क्लिनिक में मौजूद एक शख्स को इसकी पूरी जानकारी थी, फिर भी वो चुपचाप सब देख रहा था। ये और कोई नहीं उनकी 13 साल की बेटी थी

इस चीज के बारे में जानने के लिए वहां मौजूद हर किसी को 6 महीने पीछे जाना पड़ा। दरअसल, हुआ यूं कि ओफेलिया की बेटी जब 13 साल की हुई, तो उसने अपनी मां से नाक छेदने के लिए कहा। उसकी एक दोस्त ने हाल ही में नोज पियर्सिंग कराई थी और उनकी बेटी ने भी इसके लिए मन बना लिया था। उसने जब अपनी मां ओफेलिया से इजाजत मांगी, तो उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। ओफेलिया ने कहा, ‘तुम्हें इसके लिए 16 साल की उम्र का होने तक इंतजार करना होगा।’

युवाओं में बॉडी पियर्सिंग आम बात है। जॉन हॉप्किंस की रिपोर्ट के मुताबिक 27% से 42% लोग युवावस्था में बॉडी पियर्सिंग कराते हैं। ओफेलिया पहले ही अपनी बेटी को कान छिदवाने की इजाजत दे चुकी थीं। उन्हें क्या पता था, कि उनकी बेटी मां के जवाब से संतुष्ट नहीं होगी। उसे गंभीरत स्तर की एडीएचडी की समस्या है और वो नोज पियर्सिंग को संभाल नहीं पाती।

उसने अपनी इयरिंग की मदद से खुद नोज पियर्सिंग करने की कोशिश। इयरिंग को नाक के अंदर से डालकर पियर्सिंग करने की कोशिश में वो टुकड़ा उसकी नाक के अंदर चला गया और साइनस में जाकर फंस गया। ओफेलिया ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, उसे छींक आई या कुछ और हुआ, लेकिन वो इयरिंग उसकी नाक में अंदर चला गया।’

ओफेलिया ने इस पूरी घटना को रेडिट पर शेयर किया, जिसे अब तक 75,000 से ज्यादा अपवोट्स मिल चुके हैं। आफेलिया ने बताया कि इयरिंग के टुकड़े को उनके ईएनटी विशेषज्ञ ने लंबे मेडिकल ट्वीजर की मदद से निकाल दिया और इस पूरी प्रक्रिया में उनकी बेटी को कोई दर्द या दूसरी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।


श्रीनगर ड्यूटी पर लौट रहे सेना के जवान को मेरठ टोल कर्मचारियों ने खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद 4 गिरफ्तार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।