Covid In India: भारत में कोविड-19 के मामलों में इज़ाफा देखने को मिल रहा है।देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1000 पार कर गई है । केरल से लेकर कर्नाटक तक और महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक कोरोना के नए आंकड़े आ रहे हैं। वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने सोमवार को कहा कि, फिलहाल घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। अभी तक संक्रमण के ज़्यादातर मामले हल्के ही हैं।