Credit Cards

Coronavirus India: सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, जानिए भारत का हाल, क्या फिर से Second Wave जैसी तबाही आने वाली है!

Corona Cases in India: अप्रैल के मध्य से सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और थाइलैंड जैसे एशियाई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। जानिए कोरोना का कौन सा वेरिएंट फैल रहा है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है। साथ ही ये भी जानिए कि क्या आपको इससे डरने की जरूरत है

अपडेटेड May 21, 2025 पर 9:53 AM
Story continues below Advertisement
Coronavirus के केस भारत में भी बढ़ रहे हैं जानिए आपको कैसे बचाव करना चाहिए

Coronavirus India: दुनिया भर में एकबार फिर तेजी से कोरोनावायरस संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। भारत में भी पिछले कुछ हफ्तों में Covid-19 के नए मामले देखने को मिले हैं। इस संक्रमण से भारत में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में यह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर से गुजरने वाले लोगों के मन में यह डर है कि कहीं फिर से ये 2021 की तरह विकराल रूप तो धारण नहीं कर लेगा। लेकिन क्या सच में हालात बेकाबू हो सकते हैं?

Coronavirus का कौन सा वेरिएंट फैल रहा है?

सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इन देशों में अभी ओमिक्रोन के नए सब-वेरिएंट JN.1 और उसके वेरिएंट LF.7 और NB.1.8 की वजह से नए केस मिल रहे हैं। हॉन्गकॉन्ग में पिछले साल के मुकाबले रिकॉर्ड सैंपल टेस्टिंग हो रही है। वहां की अथॉरिटी ने बताया इस साल अप्रैल के मध्य से संक्रमण ज्यादा तेजी से फैल रहा है। अंदाजा है कि अगले कुछ हफ्तों तक ये संख्या बढ़ती रहेगी।


सिंगापुर की बात करें तो वहां 27 अप्रैल से लेकर 3 मई के बीच 14,200 नए मामले आए हैं। इससे पहले हफ्ते में सिंगापुर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11,100 थी। सिंगापुर की सरकार ने बताया कि इस दौरान संक्रमण की वजह से 102 से 133 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। राहत की बात ये है कि सिंगापुर के अस्पताल फिलहाल नए केस बढ़ने की रफ्तार को धीमा करने में कामयाब हो रहे हैं।

भारत में Covid-19 के कितने केस हैं?

पिछले कुछ हफ्तों भारत में भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं लेकिन इनकी रफ्तार भयावह नहीं है। 19 मई 2025 तक भारत में संक्रमण के कुल 257 केस रिपोर्ट किए गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, किसी को भी संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आई है।

क्यों बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस संक्रमण के मामले

संक्रमण बढ़ने की पहली वजह है इम्युनिटी कम होना। जब आपकी इम्युनिटी कमजोर होती है तो आप संक्रमित हो जाते हैं। यह बिल्कुल वायरल फीवर की तरह ही है जिसमें कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग इसके शिकार बन जाते हैं।

हॉन्गकॉन्ग की सरकार का कहना है कि अब Covid-19 कोई महामारी नहीं है। यह समय समय पर होने वाली किसी वायरल फीवर की तरह है। वहां की सरकार का मानना है कि आने वाले महीनों में संक्रमण के मामले और बढ़ सकते हैं।

क्या आपको Covid-19 के संक्रमण से डरना चाहिए?

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले जब से बढ़े हैं तब से सबके मन में यही सवाल है कि क्या ये खतरनाक है। तो फिलहाल इससे डरने की कोई वजह नहीं है। अभी जो भी लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं उनके लक्षण काफी सामान्य और हल्के हैं। इसके साथ ही वो बड़ी आसानी से रिकवर हो रहे हैं। फिलहाल इस संक्रमण की वजह से मृत्यु दर बढ़ने का पता नहीं चल पाया है।

कोरोनावायरस महामारी के एक्सपर्ट डॉक्टर रमन गंगाखेड़कर ने News18 को बताया, "आपको तब तक डरने की जरूरत नहीं है जब तक इस संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने या मौत होने के मामले नहीं बढ़ते हैं। फिलहाल हालात अलार्मिंग नहीं हैं।" डॉक्टर गंगाखेड़कर ने कहा, हमें ये मान लेना चाहिए कि यह बीमारी अब हल्के रूप में हमारे साथ बनी रहेगी।

Covid-19 से बचाव के लिए क्या करें!

इस बीमारी का खतरा उन लोगों को ज्यादा है जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे लोगों में बुजुर्ग या बीमार लोग शामिल हो सकते हैं। ऐसे में Covid-19 के संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथ को सैनिटाइज करते रहना जरूरी है। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। अगर आपको ऐसे इलाकों में जाना पड़े तो मास्क जरूर पहनें ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।