Get App

Covid-19: देश भर में कोरोना का कहर, 12 पहुंचा मौतों का आंकड़ा, इस वेरिएंट के है सबसे ज्यादा मामले

Coronavirus Cases in India: देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में कोविड-19 के चार नए वैरिएंट की पहचान हुई है। ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 28, 2025 पर 7:09 PM
Covid-19: देश भर में कोरोना का कहर, 12 पहुंचा मौतों का आंकड़ा, इस वेरिएंट के है सबसे ज्यादा मामले
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1200 पार कर गई है

Covid-19: देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1200 पार कर गई है। कोविड के केस बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक कुल 12 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस देखे जा रहे हैं। एक चार महीने की बच्ची के भी कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है।

राज्यों में कोरोना की स्थिति

कोरोना के सक्रिय मामलों के लिहाज से केरल 430 मरीजों के साथ पहले नंबर पर है। इसके बाद महाराष्ट्र 325 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिनमें से 316 मरीज अकेले मुंबई में हैं। वैसे मंगलवार को विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र में 66, कर्नाटक में 36, गुजरात में 17, उत्तर प्रदेश में 10, बिहार में 5 और हरियाणा में 3 नए मामले सामने आए है। पूर्वोत्तर भारत में भी कोरोना के मामले दिखने लगे हैं। अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं।

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में आए 10 नए मामले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का पहला केस सामने आया है। करीब 10 दिन पहले यात्रा से लौटे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजनों ने पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया था। मंगलवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या 30 तक पहुंच गई है।

कोरोना से अब तक 12 लोगों की गई जान

कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 12 हो गया है।उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को 78 साल के एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह राज्य में कोविड के नए वैरिएंट से होने वाली पहली मौत है। महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कुल 11 अन्य मरीजों की मौत हो चुकी है। केरल और राजस्थान में 2-2 मौतें दर्ज की गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें