Get App

Video: दादी के स्टंट को देख सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, हर कोई कर रहा तारीफ

Video: सोशल मीडिया पर इस बार न कोई स्टार छाया है, न कोई यंग इन्फ्लुएंसर बल्कि एक दादी अम्मा, जिनके स्वैग ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। उम्र सिर्फ एक नंबर साबित करते हुए उन्होंने ऐसा अंदाज दिखाया कि लोग दंग रह गए। ये वीडियो तेजी से वायरल होकर सभी का ध्यान खींच रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 2:59 PM
Video: दादी के स्टंट को देख सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, हर कोई कर रहा तारीफ
video: दादी ने साड़ी पहन रखी है और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बाइक दौड़ाती दिख रही हैं।

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिल ही जाता है। कभी कोई डांस वीडियो सुर्खियों में छा जाता है, तो कभी किसी की अनोखी प्रतिभा सबका ध्यान खींच लेती है। लेकिन इस बार जिस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया, उसमें न कोई स्टार है, न ही कोई यंग इन्फ्लुएंसर। यह वीडियो पूरी तरह से अलग है क्योंकि इसमें नजर आ रही हैं एक दादी अम्मा, जिनका अंदाज़ किसी प्रोफेशनल राइडर से कम नहीं। उनके कॉन्फिडेंस और बिंदास स्टाइल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी एनर्जी और स्वैग देखकर हर कोई हैरान है।

लोग कह रहे हैं कि ये सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि यह साबित करने का सबूत है कि उम्र केवल एक नंबर है और असली जोश दिल में होता है। यही वजह है कि यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है और दादी अम्मा रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं।

साड़ी में दादी का जबरदस्त बाइक स्टाइल

वीडियो में करीब 70-80 साल की महिला नजर आती हैं। सफेद बाल और झुर्रियों वाला चेहरा साफ बता रहा है कि उम्र ढल चुकी है, मगर उनका अंदाज देखकर कोई भी यकीन नहीं करेगा। दादी ने साड़ी पहन रखी है और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बाइक दौड़ाती दिख रही हैं। हैंडल पर मज़बूत पकड़ और चेहरे पर बेफिक्र मुस्कान ऐसा लग रहा है मानो कोई प्रोफेशनल राइडर सड़क पर उतरा हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें