Credit Cards

Delhi Murder: एक नोज पिन बनी अहम सुराग! नाले में मिला पत्नी का शव, कारोबारी पति ही निकला कातिल, ऐसे सुलझी पूरी गुत्थी

पुलिस ने महिला की नोज पिन से उसकी पहचान की, जिससे उन्हें हत्या के रहस्य को सुलझाने में मदद मिली। पुलिस को दक्षिण दिल्ली के एक ज्वेलरी स्टोर में नोज पिन मिली और रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला कि नोज पिन दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर अनिल कुमार ने खरीदी थी, जो गुरुग्राम के एक फार्महाउस में रहता था। बिल उसके नाम पर काटा गया था

अपडेटेड Apr 11, 2025 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Murder: एक नोज पिन बनी अहम सुराग! नाले में मिला पत्नी का शव, कारोबारी पति ही निकला कातिल

दिल्ली में एक महिला की मौत की जांच कर रही पुलिस के लिए एक छोटी नोज पिन एक अहम सुराग साबित हुई है। महिला का शव करीब एक महीने पहले एक नाले में मिला था। पुलिस ने महिला के पति कारोबारी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शक है कि उसी ने उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। 15 मार्च को शव दिल्ली के एक नाले में चादर में लिपटा हुआ और पत्थर व सीमेंट की बोरी से बंधा हुआ मिला।

पुलिस ने महिला की नोज पिन से उसकी पहचान की, जिससे उन्हें हत्या के रहस्य को सुलझाने में मदद मिली। पुलिस को दक्षिण दिल्ली के एक ज्वेलरी स्टोर में नोज पिन मिली और रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला कि नोज पिन दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर अनिल कुमार ने खरीदी थी, जो गुरुग्राम के एक फार्महाउस में रहता था। बिल उसके नाम पर काटा गया था।

महिला की पहचान 47 साल की सीमा सिंह के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने अनिल कुमार से संपर्क किया और पता चला कि सीमा सिंह उनकी पत्नी थीं।


जब अधिकारियों ने कहा कि वह अपनी पत्नी से उनकी बात कराएं, तो अनिल ने कहा कि वह वृंदावन गई है और उसका फोन घर पर ही है। इससे पुलिस को शक हो गया।

इसके बाद पुलिस द्वारका में अनिल कुमार के दफ्तर पहुंची, जहां उन्हें एक डायरी में उसकी सास का नंबर मिला। परिवार से संपर्क करने पर, सीमा की बहन बबीता ने बताया कि 11 मार्च के बाद से उनकी सीम से बात नहीं हुई है। परिवार भी बहुत परेशान है।

बबीता ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने अनिल से संपर्क किया, तो उसने बताया कि सीमा जयपुर में है और वह बात करने के मूड में नहीं है। उन्होंने बताया कि अनिल ने उनसे भी कहा था कि जब भी वह बेहतर महसूस करेगी, तो वह सीमा से उनकी बात करवाएगा।

यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। सीमा के परिवार ने कहा कि वे पुलिस के पास जाना चाहते थे, लेकिन अनिल के आश्वासन के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ा।

1 अप्रैल को परिवार को एक महिला के शव की पहचान करने के लिए बुलाया गया और उन्होंने पाया कि यह सीमा का ही शव था। इसके एक दिन बाद, उसके बड़े बेटे ने भी शव की पहचान अपनी मां के रूप में की।

परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सीमा की गला घोंटकर हत्या की गई थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि केवल अनिल और सीमा के पास ही उनके द्वारका वाले घर की चाबियां थीं।

अब इस मामले में अनिल कुमार और उसके सुरक्षाकर्मी शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘उसने मुसीबत को खुद बुलाया’ इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरोपी को जमानत देते हुए रेप पीड़िता को दोषी ठहराया

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।