IMD Rain Alert: दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में तेज बारिश

रविवार दोपहर के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश से मौसम अचानक बदल गया। तेज हवाओं की वजह से कुछ इलाकों में बिजली भी चली गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है

अपडेटेड Jun 01, 2025 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी आई

IMD Rain Alert: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं आंधी की वजह से राहगिरों को परेशानी भी हुई। इस मौसम बदलाव से दृश्यता कम हो गई और हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई। तेज़ हवाओं और उड़ती धूल के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि रविवार दोपहर के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश से मौसम अचानक बदल गया। तेज हवाओं की वजह से कुछ इलाकों में बिजली भी चली गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है, जबकि आंधी के समय यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।


बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि दिल्ली और एनसीआर 1 जून को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान में हल्के बादल रहेंगे और बिजली चमकने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है।

अगले 24 घंटे ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना

इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश, बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चली थी। फिलहाल दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 31 मई से 2 जून तक राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी। पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में तेज गर्मी पड़ रही थी। गर्मी से लोग काफी परेशान थे। मौसम बदलने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा बना रह सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IMD

First Published: Jun 01, 2025 5:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।