Credit Cards

Deoria Murder: चाची और भतीजे के बीच थे अवैध संबंध, रुकावट बन रहा चाचा, तो उतारा मौत के घाट, सूटकेस में मिली नौशाद की लाश

देवरिया हत्याकांड मेरठ हत्याकांड के ठीक एक महीने बाद हुआ है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और उसके शव के टुकड़ों को सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया था। कल कुछ लोगों को देवरिया के पकरी छापर पटखौली गांव के एक खेत में एक ट्रॉली सूटकेस मिला

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 7:30 PM
Story continues below Advertisement
Deoria Murder: चाची और भतीजे के बीच थे अवैध संबंध, रुकावट रहा था चाचा, तो उतारा मौत के घाट, सूटकेस में मिली नौशाद की लाश

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक सूटकेस में मिली लाश की जांच से पुलिस को एक खौफनाक हत्या की साजिश का पता चला है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी, क्योंकि उसे डर था कि उसका पति उसके प्रेम संबंध के आड़े आएगा। हैरानी की बात ये है कि महिला का ये प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसके ही पति का भतीजा था। पूर्वी उत्तर प्रदेश में हुई यह चौंकाने वाली घटना हाल ही में हुई उन हत्याओं में शामिल हो गई है, जिनमें परिवार के सदस्य पर ही निर्मम तरीके से अपने ही लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

देवरिया हत्याकांड मेरठ हत्याकांड के ठीक एक महीने बाद हुआ है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और उसके शव के टुकड़ों को सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया था।

कल कुछ लोगों को देवरिया के पकरी छापर पटखौली गांव के एक खेत में एक ट्रॉली सूटकेस मिला। शक होने पर उन्होंने पुलिस को बुलाया। जब पुलिस ने सूटकेस खोला, तो उसमें एक शव मिला, जिसके सिर के पास चोट के निशान थे। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वेड को बुलाया।


पुलिस को सूटकेस पर एक सुराग मिला, उस पर एक पता लिखा था। आगे की जांच करने पर, पुलिस को पता चला कि मृतक 30 साल का नौशाद था। पुलिस को पता चला कि वह गल्फ में काम करता था और पिछले हफ्ते ही घर आया था।

पुलिस ने नौशाद की 30 साल की पत्नी रजिया सुल्ताना से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने अपने पति की हत्या इसलिए की क्योंकि वह अपने 27 साल के भतीजे रोमन के साथ उसके संबंध में बाधा बन रहा था।

उसने पुलिस को बताया कि नौशाद की धारदार हथियार से हत्या की गई थी और वह, रोमन और उसका दोस्त हिमांशु हत्या में शामिल थे। रोमन और हिमांशु ने बाद में शव को एक सूटकेस में डालकर घर से करीब 60 किलोमीटर दूर एक खेत में फेंक दिया।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। रोमन और हिमांशु फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

नौशाद की बहन निशा ने कहा कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और परिवार की आय बढ़ाने के लिए वह कई सालों से मिडिल ईस्ट में काम कर रहे थे।

उसने एक घर भी बनवाया था, जहां उसके बुजुर्ग पिता, उसकी पत्नी रजिया और उसकी बेटी रहते थे। वह एक हफ्ते पहले ही दो सूटकेस लेकर लौटा था। उसे नहीं पता था कि इनमें से एक सूटकेस में ही उसके शव को ठिकाने लगा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, "मेरी भाभी का हमारे भतीजे के साथ प्रेम संबंध था। उन्होंने मेरे भाई को मार डाला, उसकी लाश को सूटकेस में डालकर खेत में फेंक दिया। हमारे भतीजे ने अपनी चाची के साथ प्रेम संबंध के कारण अपने चाचा की हत्या कर दी। हम चाहते हैं कि उन्हें फांसी की सजा दी जाए।"

Karnataka Ex DGP Death: पत्नी ने चेहरे पर फेंकी लाल मिर्च, फिर चाकुओं से किए 8-10 वार! वीडियो कॉल कर बोली- मैंने राक्षस को मार डाला

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।