दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राजधानी में झमाझम बारिश होने से जहां भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है, वहीं सड़कों पर हल्की ठंडक और ताजगी महसूस की जा रही है। इस बारिश ने दिल्लीवालों को चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से बचा लिया है। बारिश के साथ तेज हवाओं ने मौसम को और ज्यादा खुशनुमा बना दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी कुछ घंटों तक बिजली की गड़गड़ाहट और तेज हवा के साथ बारिश जारी रह सकती है।