Get App

Dust Storm Alert: दिल्ली में झमाझम बारिश के बीच तूफानी हवा का कहर, राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट, जानिए बाकी राज्यों का हाल

Dust Storm Alert: मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और कहा है कि बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। साथ ही चेताया गया है कि आंधी-तूफान के वक्त पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और बिजली गिरने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 9:26 AM
Dust Storm Alert: दिल्ली में झमाझम बारिश के बीच तूफानी हवा का कहर, राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट, जानिए बाकी राज्यों का हाल
Dust Storm Alert: आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री के आसपास बना रह सकता है।

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राजधानी में झमाझम बारिश होने से जहां भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है, वहीं सड़कों पर हल्की ठंडक और ताजगी महसूस की जा रही है। इस बारिश ने दिल्लीवालों को चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से बचा लिया है। बारिश के साथ तेज हवाओं ने मौसम को और ज्यादा खुशनुमा बना दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी कुछ घंटों तक बिजली की गड़गड़ाहट और तेज हवा के साथ बारिश जारी रह सकती है।

इसके चलते विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें, क्योंकि अगले कुछ घंटों में तेज तूफानी हवाएं चलने की आशंका है। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

आईएमडी की भविष्यवाणी हुई सही

मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि 14 जून के बाद दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलेगा और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। फिलहाल रविवार और सोमवार तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। हालांकि लगातार बारिश की वजह से राजधानी में लोगों को आवाजाही में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग इस राहत भरी बारिश का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें