Credit Cards

Video: नदी में बह रही थी कार, गजराज ने सूंड से थामा और बाहर खींच लाया, वायरल हुआ वीडियो

Video: इंस्टाग्राम यूजर सैद अलविकोया की शेयर की गई एक छोटी सी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस क्लिप को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है

अपडेटेड May 31, 2025 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
Video: नदी में फंस गई कार, हाथी ने सूंड से खींचकर निकाला बाहर

केरल में हाल ही में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया। एक सफेद रंग की भारी-भरकम SUV नदी के किनारे कीचड़ में बुरी तरह फंसी हुई थी। गाड़ी के तीन पहिए पानी में डूबे थे और बाहर निकालने की हर कोशिश नाकाम हो चुकी थी। न कोई टोइंग ट्रक काम आया, न ही कोई मशीन। लोग हैरान थे कि अब क्या होगा। तभी अचानक एंट्री होती है एक अनोखे हीरो की — एक हाथी की, जो फिल्मी हीरो से कम नहीं लगा। महावत के साथ आया ये हाथी, अपनी सूंड से गाड़ी को खींचता है और कुछ ही सेकंड में SUV को बाहर निकाल देता है।

ये सीन किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं था। यह नजारा न सिर्फ इंसानों की सीमित ताकत को दिखाता है, बल्कि प्रकृति के इस शांत लेकिन शक्तिशाली जीव की ताकत का बेहतरीन उदाहरण भी बन गया।

इंसानी ताकत फेल, हाथी ने कर दिखाया कमाल


टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी भारी-भरकम गाड़ी कीचड़ में इस कदर फंसी थी कि तीन पहिए पानी में डूबे हुए थे। लोग सोच भी नहीं सकते थे कि इसे बाहर कैसे निकाला जाए। लेकिन जैसे ही महावत अपने हाथी को लेकर पहुंचा, सबकी उम्मीदें जाग गईं… और हाथी ने दिखा भी दिया कि क्यों वो ‘नेचर का सुपरहीरो’ कहलाता है।

हाथी ने सूंड से खींची कार

महावत ने कार के एक्सल पर रस्सी बांधी और हाथी ने सूंड से पकड़कर जोर लगाना शुरू किया। कुछ ही सेकंड में SUV कीचड़ से बाहर आ गई। ये दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया — बिना मशीन, बिना टोइंग व्हीकल, बस एक हाथी और उसकी समझदारी।

इंस्टाग्राम पर धमाल, 20 लाख से ज़्यादा व्यूज

ये वीडियो इंस्टाग्राम यूजर सैद अलविकोया ने पोस्ट किया है। वीडियो पर अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और हजारों कमेंट्स में लोग हाथी की तारीफ करते नहीं थक रहे। कैप्शन में लिखा था—“तिरुवेगपुरा शंकरनारायणन, हमारा छोटा हाथी”।

जंगल का राजा नहीं, ये बना सड़क का हीरो

ये घटना बताती है कि असली हीरो कौन होता है—न कोई सुपरपावर, न कोई स्पेशल सूट। बस चार टांगे, एक सूंड और दिल में इंसानियत! सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, "जहां न पहुंचे ट्रक या जेसीबी, वहां पहुंचता है हाथी!"

PLI scheme : सरकार बढ़ा सकती है सौर मॉड्यूल प्रोजेक्टस के लिए पीएलआई स्कीम की समय सीमा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।