Lalit Modi: भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने लंदन में शानदार समर पार्टी की। इस पार्टी की खास बात यह रही कि इसमें शराब कारोबारी और बैंक डिफॉल्टर विजय माल्या भी नजर आए। पार्टी में ललित मोदी और विजय माल्या ने साथ मिलकर ‘I Did It My Way’ गाना गया।