Get App

Snakes: अगर घर के आसपास हैं ये 5 चीजें तो बढ़ता हैं सांप के आने का खतरा, ऐसे करें बचाव

Snakes: घर के आसपास पानी के स्त्रोत, घने झाड़-झंखाड़, पत्तियों के ढेरे और कुछ खुशबूदार पौधे सांपों को आकर्षित करते हैं। साफ-सफाई और नियमित रख-रखाव से घर को सांपों से सुरक्षित बनाया जा सकता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 7:49 PM
Snakes: अगर घर के आसपास हैं ये 5 चीजें तो बढ़ता हैं सांप के आने का खतरा, ऐसे करें बचाव

सांप एक रहस्यमय और खतरनाक जीव हैं जो चुपके से घर के आसपास आ सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, कई बार हम बिना जाने ही अपने घर और बगीचे में ऐसे तत्व रखते हैं जो सांपों को आकर्षित करते हैं। ऐसे कई सामान्य कारण और वस्तुएं हैं जिन्हें समझ कर हम अपने घर को सांपों से सुरक्षित रख सकते हैं।

पानी का जमाव

सबसे पहला कारण है पानी के स्त्रोत जैसे छोटे तालाब, फव्वारे या कूलर। ये जगहें मेंढकों, कीटों और छोटे जीवों को आकर्षित करती हैं, जो सांपों का मुख्य शिकार होते हैं। साथ ही, जल के आसपास उगने वाले गुलाब, कमल और लिली जैसे पौधे सांपों को अपने घने और मुलायम कंबल की तरह छिपने की जगह देते हैं। इस कारण पानी जमा होने वाली जगहों को साफ और सूखा रखना बेहद जरूरी है।

पेड़-पौधे

दूसरी महत्वपूर्ण वजह जमीन पर घने पौधे और झाड़ियां भी हैं। जैसे इंग्लिश आइवी, पेरिविंगल और अन्य नीची झाड़ियों से सांप आसानी से छिप जाते हैं। ये पौधे कीटों का घर होते हैं, जो सांप के भोजन का मुख्य स्रोत होते हैं। इसलिए इन झाड़ियों को नियमित रूप से छांटना और नियंत्रण में रखना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें