सांप एक रहस्यमय और खतरनाक जीव हैं जो चुपके से घर के आसपास आ सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, कई बार हम बिना जाने ही अपने घर और बगीचे में ऐसे तत्व रखते हैं जो सांपों को आकर्षित करते हैं। ऐसे कई सामान्य कारण और वस्तुएं हैं जिन्हें समझ कर हम अपने घर को सांपों से सुरक्षित रख सकते हैं।