Get App

IND vs PAK: 'हमेशा नई ऊंचाइयों को...', मैच से पहले गौतम गंभीर ने सूर्या के लिए किया ये खास पोस्ट

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं है। आज एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच को जीतकर अपने जन्मदिन को और यादगार बनाने की कोशिश करेंगे

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 5:41 PM
IND vs PAK: 'हमेशा नई ऊंचाइयों को...', मैच से पहले गौतम गंभीर ने सूर्या के लिए किया ये खास पोस्ट
भारतीय टीम के हेड कोच ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर टी20 कप्तान को उनके जन्मदिन की बधाई दी

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने सूर्या को उनके जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं। 14 सितंबर 1990 को जन्मे सूर्यकुमार यादव आज 35 साल के हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टीम टी20 की कमान संभाल रहे हैं। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं है।

भारतीय टीम के हेड कोच ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर टी20 कप्तान को उनके जन्मदिन की बधाई दी। गंभीर ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो सूर्या, हमेशा नई ऊंचाइयों को छूते रहो।"

आज पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

आज एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच को जीतकर अपने जन्मदिन को और यादगार बनाने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय टीम काफी मजबूत लग रही है, लेकिन पाकिस्तान को कमतर नहीं आका जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। भारत की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि पाकिस्तान की कप्तानी सलमान आगा के हाथों में होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें