Solar Eclipse 2025: साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण भी इसी महीने यानी सितंबर में होगा। इसका समय जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे इसको लेकर खगोल शास्त्रियों और इसमें दिलचस्पी लेने वालों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। लेकिन इसी तारीख को लेकर लोग अब भी असमंजस में हैं। भारत के लोगों में इसके यहां नजर आने को लेकर दुविधा है। इसके धामिर्क पक्ष को छोड़ दिया जाए, तब भी ये ग्रहण कई मायनों में खास है। एक तो 15 दिनों के अंतराल पर चंद्र और सूर्य ग्रहण का होना दुर्लभी है। दूसरा, सूर्य ग्रहण सितंबर विषुव या शरद विषुव के आसपास पड़ रहा है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।