Get App

Free Train: भारत की इस ट्रेन में आप फ्री में कर सकते हैं ट्रैवल, जानें क्यों नहीं लगता टिकट

Indian Railways: भाखड़ा-नांगल ट्रेन 1948 में शुरू हुई थी और पिछले 75 सालों से यात्रियों को मुफ्त सफर की सुविधा देती आ रही है। यह ट्रेन पंजाब के नांगल से हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा तक केवल 15 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसकी सेवा इतिहास और परंपरा का जीवंत उदाहरण मानी जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2026 पर 4:42 PM
Free Train: भारत की इस ट्रेन में आप फ्री में कर सकते हैं ट्रैवल, जानें क्यों नहीं लगता टिकट
Indian Railways: इस ट्रेन को बॉलीवुड की सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म ‘चलता पुर्जा’ में भी दिखाया गया।

भारत में रेलवे केवल एक परिवहन साधन नहीं, बल्कि देश की धड़कन और रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। देश में दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क मौजूद है, जिसमें हर दिन 13,000 से अधिक ट्रेनें चलती हैं और करीब 2 करोड़ 31 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाती हैं। कुल रेल लाइनों की लंबाई 1,15,000 किलोमीटर है। भारतीय रेलवे की पहचान इसके सस्ते किराए और भरोसेमंद सेवा से है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके बीच में एक ऐसी ट्रेन भी है जो पिछले 75 सालों से यात्रियों को मुफ्त सेवा दे रही है? ये कोई सामान्य ट्रेन नहीं है।

पंजाब के नांगल और हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा के बीच चलने वाली भाखड़ा-नांगल ट्रेन अपने ऐतिहासिक महत्व और अनोखे सफर के लिए जानी जाती है। यह ट्रेन सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, बल्कि इतिहास और परंपरा का जीवंत प्रतीक बन चुकी है, जो रोजाना सैकड़ों यात्रियों को निस्वार्थ सेवा देती है।

इतिहास में बसा अनोखा सफर

इस ट्रेन को भाखड़ा-नांगल ट्रेन कहा जाता है। यह पंजाब के नांगल और हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा के बीच सिर्फ 13 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यात्रा में यह केवल पांच स्टेशनों पर रुकती है। सतलुज नदी और शिवालिक पहाड़ियों के खूबसूरत नजारों के बीच यह ट्रेन सफर को यादगार बना देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें