एक साल में 700% बढ़ गई सैलरी! दिल्ली के टेक इंजीनियर को ₹5.5 लाख से मिला सीधे ₹45 लाख का पैकेज

दिल्ली के रहने वाले एक टेक प्रोफेशनल ने दावा किया कि उसे IBM में अपने करियर की शुरुआत मात्र ₹5.5 लाख के सालाना पैकेज से की थी। लेकिन एक साल के भीतर ही उसे एक ग्लोबल टेक कंपनी से ₹45 लाख से अधिक के CTC का ऑफर मिला है

अपडेटेड May 28, 2025 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली के एक टेक प्रोफेशनल से एक साल में ₹5.5 लाख के पैकेज से ₹45 लाख तक की छलांग लगाई

जॉब बदलना आज के कॉरपोरेट कल्चर का आम हिस्सा बन चुका है। कर्मचारियों को इससे न केवल बेहतर सैलरी मिलती है, बल्कि बेहतर पद, सुविधाएं और करियर ग्रोथ के नए रास्ते भी खुलते हैं। आमतौर पर जॉब स्विच करने पर सैलरी में 25–40% तक की बढ़ोतरी देखी जाती है, कुछ मामलों में यह 100% से अधिक भी हो सकती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी को एक जॉब स्विच में 700% सैलरी हाइक मिल सकती है?

यकीन करना मुश्किल है, लेकिन दिल्ली के एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यही कर दिखाया है। उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और लोग इसे देखकर हैरान हैं।

₹5.5 लाख से सीधे ₹45 लाख

दिल्ली के रहने वाले एक टेक प्रोफेशनल, देवेश, ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी करियर की जर्नी को शेयर किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने IBM में अपने करियर की शुरुआत मात्र ₹5.5 लाख के सालाना पैकेज से की थी। लेकिन एक साल के भीतर ही उन्हें एक ग्लोबल टेक कंपनी से ₹45 लाख के CTC का ऑफर मिला है।


देवेश ने पोस्ट में लिखा, "कभी जिक्र नहीं किया, लेकिन सच कहूं तो अब भी कभी-कभी लगता है जैसे सपना देख रहा हूं, क्योंकि मैंने पिछले साल IBM में 5.5 LPA से करियर शुरू किया था, और अब मेरे हाथ में 45+ LPA का ऑफर है। एक मिडिल क्लास लड़के के लिए ये किसी सपने से कम नहीं है।"

देवेश की पोस्ट को आप नीचे देख सकते हैं-

उनकी ये कहानी तेजी से वायरल हो गई, और न केवल टेक इंडस्ट्री के लोगों बल्कि आम यूजर्स के बीच भी चर्चा का विषय बन गई। कई लोगों ने जहां उनकी मेहनत की सराहना की, वहीं कुछ ने इस तरह की सैलरी हाइक को लेकर संदेह भी जताया।

सीखने को प्राथमिकता दें, न कि शुरुआती सैलरी को: देवेश की सलाह

वायरल पोस्ट के बाद देवेश ने आगे आकर युवाओं को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि करियर की शुरुआत में सैलरी से ज्यादा जरूरी है सीखना और अच्छे अनुभव हासिल करना। उनका मानना है कि अगर किसी के पास मजबूत स्किलसेट है, तो मेहनत और लगन से वो भी कुछ ही समय में अपनी सैलरी में बड़ा उछाल पा सकता है। देवेश की यह कहानी ना सिर्फ प्रेरणा देती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि तेजी से बदलते टेक्नोलॉजी सेक्टर में हुनर और सही दिशा में प्रयास करने से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Justice Yashwant Varma Cash Row: कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ सकती मुश्किलें, महाभियोग लाने की तैयारी कर रही सरकार

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: May 28, 2025 2:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।