Get App

न मंडप, न फेरे, फिर भी शहनाइयों की गूंज! जानें क्या है नकली शादी का ट्रेंड

Fake marriage: भारत में एक अनोखा ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जिसे 'फेक वेडिंग पार्टी' कहा जा रहा है। इसमें ना दूल्हा होता है, ना दुल्हन, लेकिन शादी जैसा पूरा माहौल होता है। लोग सज-धज कर आते हैं, हल्दी-संगीत जैसे फंक्शन होते हैं और सभी मस्ती करके बिना किसी जिम्मेदारी के घर लौट जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2025 पर 1:24 PM
न मंडप, न फेरे, फिर भी शहनाइयों की गूंज! जानें क्या है नकली शादी का ट्रेंड
सोशल मीडिया पर इन नकली शादी पार्टियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

भारत में शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों का एक भव्य संगम होती है। ये एक ऐसा आयोजन है, जो पारंपरिक रस्मों के साथ-साथ मौज-मस्ती और रिश्तों की मिठास का प्रतीक बन चुका है। शादी को लेकर लोगों में इतनी उत्सुकता होती है कि वे महीनों पहले से तैयारियों में जुट जाते हैं। चाहे वो शानदार वेन्यू हो, डेस्टिनेशन थीम हो या लेटेस्ट फैशन ट्रेंड, हर चीज में परफेक्शन की चाह होती है। रिश्तेदारों से लेकर पुराने दोस्तों तक, हर कोई इस खास मौके पर आमंत्रित होता है।

पहले जहां शादियों में रीति-रिवाजों की सादगी दिखती थी, वहीं अब संगीत, हल्दी, मेहंदी जैसे फंक्शन्स में ग्लैमर का तड़का लग चुका है। लोग अपनी सामर्थ्य से कई गुना ज्यादा खर्च करने लगे हैं ताकि उनकी शादी चर्चा का विषय बन जाए। कुल मिलाकर, भारत में शादी अब एक यादगार उत्सव बन चुकी है।

करोड़ों की शादी

कुछ शादियों में तो करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन अब एक चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आ रहा है—नकली शादियों का। इस ट्रेंड में असली दूल्हा-दुल्हन नहीं होते, लेकिन हल्दी, मेहंदी, संगीत, बारात सब कुछ होता है। गाना-बजाना और धूमधड़ाका भी होता है। ये ट्रेंड खासकर दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें