Credit Cards

Heavy Rain Alert: 6 राज्यों में मूसलाधार बारिश का कहर! दिल्ली समेत इन जगहों पर अलर्ट, देखें पूरी लिस्ट

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 18 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर तेज बारिश होने के आसार हैं। लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 10:51 AM
Story continues below Advertisement
Heavy rain alert: दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट दिया है।

देशभर में मानसून ने अपनी दस्तक देते ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत दी है। बीते 24 घंटों में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल, कर्नाटक समेत कई राज्यों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ये बारिश और भी जोर पकड़ सकती है। कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ताकि लोग सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। खासतौर से बंगाल, केरल, तटीय कर्नाटक, असम और मेघालय में अगले 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं। ऐसे में बारिश जहां सुकून दे रही है, वहीं जलभराव और तेज हवाओं के कारण लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है।

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश


मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल, तटीय कर्नाटक, केरल और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। असम और मेघालय में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भी आज अलग-अलग इलाकों में जबरदस्त बारिश होने की उम्मीद है।

पूर्वोत्तर में बरसेंगे बादल

पूर्वोत्तर भारत में बादलों का डेरा अगले पांच दिनों तक बना रहेगा। बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम खुशनुमा बना रहेगा। असम और मेघालय में बारिश के चलते लोगों को जलभराव और नदियों में बढ़ते जलस्तर से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

कहां-कहां होगी आज बारिश

आज बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बरसात होगी। हवाओं की रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भी बादल मेहरबान रहेंगे।

गुजरात से गोवा तक भारी बारिश का दौर

गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 18 से 20 जून तक तेज बारिश और तूफानी हवाएं चलेंगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में भी 18 और 19 जून को अच्छी बारिश होने की संभावना है।

पंजाब-हरियाणा और यूपी में भी भीगेगी धरती

20 से 22 जून के बीच पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। पूर्वी यूपी में 19 और 20 जून को बारिश होगी, जबकि पश्चिमी यूपी में 20 और 21 जून को बादल जमकर बरसेंगे।

दिल्ली-एनसीआर बारिश से मौसम सुहाना

दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट दिया है। आज दिन या रात में तेज बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तापमान अधिकतम 34 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला जिलों के लिए शनिवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट दिया गया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने के आसार हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।