Get App

Heavy Rain Alert: दिल्ली में इस हफ्ते मौसम रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल, होगी जमकर बारिश, जानिए अगले 4 दिन का हाल

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा। येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान मौसम हल्का ठंडा और नमी भरा रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 10:42 PM
Heavy Rain Alert: दिल्ली में इस हफ्ते मौसम रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल, होगी जमकर बारिश, जानिए अगले 4 दिन का हाल
Delhi Weather Update: दिल्ली में इस हफ्ते होगी झमाझम बारिश

Heavy Rain Alert : राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं मंगलवार को दिल्ली में उमस वाली गर्मी देखी गई। वहीं इस उमस वाली इस गर्मी से एक बार फिर मानसून की बारिश से राहत मिलेगी। आईएमडी ने अगले चार दिनों के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। फिलहाल, आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य और अधिकतम तापमान सामान्य के करीब हो सकता है। वहीं, तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा। येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान मौसम हल्का ठंडा और नमी भरा रह सकता है।

जानें अलगे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटों में दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने 9 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दिन भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं 10 से 14 जुलाई के बीच भी दिल्ली और एनसीआर में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। कुल मिलाकर, आने वाले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर का मौसम नमी से भरा और सुहावना रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें