दिल्ली में फिलहाल लगातार बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह से ही कई इलाकों में रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है, जिससे सुबह का अंधेरा भी जल्दी छा गया। मौसम विभाग ने अगले 7 दिन दिल्ली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 29 अगस्त से 4 सितंबर तक बारिश के चलते तापमान में भी करीब 4-5 डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है। इस दौरान सफदरगंज, लोधी रोड, पालम, मयूर विहार, पटपड़गंज, और अन्य इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
बारिश के कारण जलभराव ने दिल्ली के कई हिस्सों की सड़कों को तालाब बना दिया है। पटपड़गंज इलाके में जलभराव से गाड़ियां फंसी हुई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स हाईवे पर भरे पानी में डुबकी लगाता दिख रहा है। विनोद नगर, प्रीत विहार और एम्स जैसे इलाकों में भी सड़कें जलमग्न हैं।
बारिश का यह सिलसिला थोड़ी राहत के बिना चल सकता है, जिससे दिल्ली की सड़कों पर जल जमाव की समस्या और बढ़ेगी तथा ना केवल ट्रैफिक जाम की स्थिति बनेगी बल्कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी उत्पन्न हो सकती हैं। नगर निगम और नगर प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और जलभराव वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है। रिमझिम बारिश और गरज-चमक के बीच प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर सफाई और जल निकासी के काम तीव्रता से चल रहे हैं।