दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर पानी भर जाने से घंटों तक ट्रैफिक रहा। दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश का दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है। (Photo: PTI)
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में दिल्ली में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और 15 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। (Photo: PTI)
गुरुग्राम में तेज बारिश की वजह से सड़कों पर इतना पानी भर गया कि गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया और कई जगहें बाढ़ जैसी लगने लगीं। पैदल चलने वालों को भी परेशानी हुई।(Photo: PTI)
गुरुग्राम में लोगों को बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा।(Photo: PTI)
तेज बारिश और खराब मौसम की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही में भी दिक्कत हुई। हर दिन यहां से करीब 1,300 उड़ानें उड़ान भरती हैं, लेकिन बुधवार को छह फ्लाइट्स को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया। (Photo: PTI)
दिल्ली एयरपोर्ट पर आ रही 6 फ्लाइटों में से चार फ्लाइट को जयपुर और दो फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट किया गया। इसके अलावा कई उड़ानों की टाइमिंग में भी देरी हुई।(Photo: PTI)