Get App

BMW Accident Case: अब 27 सितंबर तक जेल में रहेगी आरोपी गगनप्रीत कौर, अदालत ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई

Delhi BMW Accident: दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के निकट रविवार को हुई दुर्घटना में आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी एवं हरि नगर के निवासी 52 वर्षीय नवजोत सिंह की मौत हो गई थी। जबकि कौर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। दोनों गुरुद्वारा बंगला साहिब के दर्शन करके मोटरसाइकिल से लौट रहे थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 4:48 PM
BMW Accident Case: अब 27 सितंबर तक जेल में रहेगी आरोपी गगनप्रीत कौर, अदालत ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई
Delhi BMW Accident: अदालत ने आरोपी की ओर से दायर याचिका पर भी नोटिस जारी किया है

Delhi BMW crash case: दिल्ली की एक अदालत ने धौला कुआं में हुई दुर्घटना में बीएमडब्ल्यू कार चालक आरोपी महिला गगनप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत बुधवार (17 सितंबर) को 27 सितंबर तक बढ़ा दी। इस दर्दनाक हादसे में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई थी। जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई थीं। न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित गर्ग ने महिला की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। अदालत ने आरोपी की ओर से दायर याचिका पर भी नोटिस जारी किया, जिसमें दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया गया है। इस याचिका पर गुरुवार 18 सितंबर को सुनवाई होगी।

अदालत में महिला की जमानत याचिका पर भी बहस हुई। मामले की सुनवाई शनिवार के लिए निर्धारित कर दी गई। 38 वर्षीय गगनप्रीत कौर को गैर इरादतन हत्या और अन्य अपराधों के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद 15 सितंबर को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी एवं हरि नगर के निवासी नवजोत सिंह (52) की दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर रविवार दोपहर को हुई दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद घर लौट रहे थे।

दक्षिण दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार से कुचलने के कारण जान गंवाने वाले नवजोत सिंह का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले कई फ्रैक्चर के कारण स्ट्रेचर पर लेटीं उनकी पत्नी संदीप कौर ने शव से गले लगकर अंतिम विदाई दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें