देश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ अब अपनी सामान्य स्थिति के करीब है, जिससे अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसको देखते हुए कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षित रहने और गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है।
जलभराव, बिजली गिरने और तेज हवाओं से जुड़ी घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है। मौसम के इस बदलते मिजाज ने किसानों से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बंगाल और झारखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना भी बढ़ गई है।
उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। अगले दो दिनों में यहां भी अच्छी बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर में बिगड़ सकते हैं हालात
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले 24 घंटे में कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने चेताया है कि इन इलाकों में नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।
कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
IMD ने कुछ राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि वहां जान-माल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। उत्तराखंड, हिमाचल और असम में रेड अलर्ट है, जबकि बिहार, झारखंड, बंगाल, और ओडिशा के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
लोग रहें सतर्क, फील्ड में जाने से बचें
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट है, वहां जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकलें। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से बचें और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में अलर्ट रहें। बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों से दूर रहें।
कब तक चलेगा बारिश का यह दौर?
IMD के मुताबिक, यह बारिश का सिलसिला अगले 3-4 दिनों तक जारी रह सकता है। खासकर उत्तर-पूर्व और पूर्वी भारत में अगस्त के पहले सप्ताह तक मौसम यूं ही रौद्र रूप में रहेगा।