Credit Cards

'असंभव!' लड़की ने गंगा मइया को चढ़ाया नारियल, 'पलक झपकते ही मन्नत पूरी'! देखें मजेदार Video

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Instagram पर एक यूजर ps.reacts.05 ने शेयर किया, और अब तक 11 करोड़ व्यूज के साथ ये वायरल स्टार बन गया है। कुंभ की भीड़ और आध्यात्म के बीच ऐसे छोटे-छोटे मजेदार किस्से भी होते रहते हैं, जो लोगों के चेहरे पर हंसी ला देते हैं

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
Video: लड़की ने गंगा मइया को चढ़ाया नारियल, पलक झपकते ही 'पूरी हो गई मन्नत'!

गंगा जी में स्नान करना हर हिंदू की बड़ी इच्छा होती है। जब प्रयागराज में कुंभ मेला लगा, लाखों नहीं, करोड़ों लोग नहाने पहुंचे। भीड़ ऐसी लगी कि देश में जाम का भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया। इस बार के कुंभ में जो किस्से हुए, वो भी सोशल मीडिया पर छा गए। उनमें से एक वायरल वीडियो तो ऐसा है कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल है। तो देखिए, एक लड़की बड़ी ईमानदारी से नारियल लेकर गंगा के घाट पे पहुंची। जैसे ही उसने हाथ जोड़कर नारियल गंगा जी में डाला, तभी अचानक से एक महिला आई बिलकुल रॉकेट की स्पीड से, उस नारियल को ऐसे लपक कर ले गई, जैसे कोई IPL की गेंद पकड़ी हो!

लड़की कुछ समझ पाती, उससे पहले वो ‘गंगा की नारियल सप्लायर आंटी’ भागी चली गई, और लड़की बस हक्का-बक्का खड़ी रह गई। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Instagram पर एक यूजर ps.reacts.05 ने शेयर किया, और अब तक 11 करोड़ व्यूज के साथ ये वायरल स्टार बन गया है।


इस वीडियो पर कमेंट्स भी बड़े मजेदार आए। इसमें लिखा “इतनी जल्दी क्या थी बहन?” तो कोई बोला, “पलक झपकते ही मन्नत पूरी!” एक ने तो मजाक में कहा, “नारियल मिल जाए भले नाक में पानी घुस जाए।”

कुछ भी बड़े ही मजेदार कमेंट आए- “इतनी तेजी से उठाया, जैसे ट्रेनों में सीट बचानी हो।”, “सकारात्मक सोचो, अगर ये लोग नहीं होते तो गंगा में नारियल और कपड़ों का कूड़ा-कचरा भर जाता।”, “गंगा मां को साफ रखो, यही सही तरीका है।” “हमारे यहां तो ऐसे ही होता है, मन्नत पहले, बाद में सब ठीक।”, “ये आंटी हमारे इलाके की भी हो सकती है, जुगाड़ तो सबका हुनर है।”

कुंभ की भीड़ और आध्यात्म के बीच ऐसे छोटे-छोटे मजेदार किस्से भी होते रहते हैं, जो लोगों के चेहरे पर हंसी ला देते हैं। और यह वीडियो तो ऐसा वायरल हुआ कि अब तक 11 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

अपनी आधी उम्र पार कर चुका है सूरज, जानिए कब है इसके खत्म होने का समय

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।