राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों को रविवार शाम को मौसम ने बड़ी राहत दी। दिनभर बादल तो छाए रहे लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किए रखा। जैसे ही शाम को तेज बारिश शुरू हुई, लोगों ने राहत की सांस ली। गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों के चेहरे खिल उठे। सड़कों पर तेज हवा के साथ गिरती बारिश की बूंदों ने तपते वातावरण को ठंडक दी। बच्चों से लेकर बड़े तक, हर कोई इस बदले मौसम का आनंद लेने बाहर निकल आया। बारिश शुरू होते ही तापमान में गिरावट आई और उमस काफी हद तक कम हो गई।