Credit Cards

Viral Video: खजाने की रखवाली करता मिला जहरीला सांप, वीडियो देख उड़ गए लोगों के होश

Viral Video: जैसे ही व्यक्ति जमीन से निकले पुराने बक्से को खोलने की कोशिश करता है, अचानक उसमें से एक सांप बाहर निकल आता है। ऐसा लगता है मानो वह सांप उस बक्से में छिपे किसी रहस्यमय खजाने का पहरेदार हो। दृश्य इतना चौंकाने वाला होता है कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं

अपडेटेड May 10, 2025 पर 12:27 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: वीडियो की शुरुआत होती है एक व्यक्ति से जो मेटल डिटेक्टर लेकर पहाड़ की तलहटी में खोजबीन कर रहा होता है।

कई बार जमीन के नीचे सदियों पुराने रहस्य और खजाने दबे होते हैं, जिनका अंदाजा भी किसी को नहीं होता। जब इन जगहों पर खुदाई होती है या कोई व्यक्ति मेटल डिटेक्टर जैसे उपकरणों की मदद से खोजबीन करता है, तो कई बार चौंकाने वाले नजारे सामने आते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लाखों लोगों का ध्यान खींचा है। इस वीडियो में एक शख्स पहाड़ की तलहटी में मेटल डिटेक्टर के साथ खजाने की तलाश करता नजर आता है। कुछ समय बाद, डिवाइस एक चट्टानी इलाके में सिग्नल देना शुरू करती है।

वो खुदाई करता है और उसे मिट्टी में दबा एक पुराना बक्सा मिलता है। लेकिन जैसे ही वो उसे खोलने की कोशिश करता है, बक्से से एक सांप बाहर निकल आता है—जैसे वो उस खजाने की रखवाली कर रहा हो। वीडियो ने लोगों को रोमांचित और चौंका दिया है।

मेटल डिटेक्टर ने बजाई बीप


वीडियो की शुरुआत होती है एक व्यक्ति से जो मेटल डिटेक्टर लेकर पहाड़ की तलहटी में खोजबीन कर रहा होता है। जैसे ही डिवाइस बीप करना शुरू करती है, वो खुदाई शुरू कर देता है। कुछ देर बाद उसे मिट्टी के नीचे एक रहस्यमयी बक्सा नजर आता है।

खजाने की रखवाली कर रहा था जहरीला सांप

जैसे ही वो बक्सा निकालकर खोलने की कोशिश करता है, उसमें से एक सांप फुफकारता हुआ बाहर निकलता है। ऐसा लगता है जैसे वो बक्से में छिपे खजाने का रखवाला हो। सांप हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन वो व्यक्ति चतुराई से खुद को बचा लेता है।

पुराने सिक्कों से भरा था बक्सा

सांप को चकमा देने के बाद जब वो बक्सा खोलता है, तो उसमें कई पुराने और दुर्लभ सिक्के नजर आते हैं। इन सिक्कों की बनावट और डिज़ाइन देखकर लगता है कि ये वाकई किसी प्राचीन खजाने का हिस्सा हैं।

इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @_.archaeologist से शेयर किया गया है। ये अकाउंट पहले से ही 15 लाख लोगों द्वारा फॉलो किया जा चुका है। अकाउंट पर ऐसे कई एडवेंचर वीडियो देखने को मिलते हैं।

लोगों ने की जमकर तारीफ

वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। कुछ यूजर्स ने इसे रोमांचकारी बताया, वहीं कुछ ने इसकी सच्चाई पर सवाल उठाए। किसी ने लिखा, "ये कमाल की खोज है।" तो किसी ने पूछा, "सांप इतने समय तक जिंदा कैसे रहा?"

क्या ये वीडियो असली है?

एक यूजर का तर्क था, "अगर खजाना सालों से दबा था तो सांप कैसे जीवित रह सकता है?" ये सवाल वाजिब है। लंबे समय तक जमीन के नीचे बिना हवा, पानी और भोजन के कोई भी जीवित रहना असंभव है।

India-Pakistan War: भारतीय सेना ने अमृतसर में मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, वीडियो भी किया जारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।