कोलकाता की एक महिला की जिंदगी पहले ही मुश्किलों से भरी थी, लेकिन किस्मत का ऐसा खेल हुआ कि उनका सबसे बड़ा सहारा ही उन्हें बेसहारा छोड़ गया। एक गंभीर हादसे में महिला के सिर में चोट लगी, जिसके बाद कई सर्जरी कराई गईं। उनकी जान तो बच गई, लेकिन शरीर का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया। मुश्किलों का पहाड़ यहीं खत्म नहीं हुआ—पति, जो कभी साथ निभाने का वादा कर चुका था, इलाज का खर्च बढ़ता देख महिला को अस्पताल में ही छोड़कर चला गया। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि अस्पताल भी उनके इलाज और देखभाल में असमर्थता जता रहा है।