Get App

शादी के सात वचन भूला पति! 1 करोड़ के बिल से बचने के लिए बीमार पत्नी को अस्पताल में छोड़कर हुआ फरार

अस्पताल के वकील का कहना है कि महिला के इलाज के दौरान कई सर्जरी कराई गईं, लेकिन उनका 6 लाख रुपये का इंश्योरेंस काफी पहले खत्म हो चुका है। अब अस्पताल पर 1 करोड़ रुपये का बकाया है, जिससे उनका इलाज जारी रखना मुश्किल हो गया है। इसी को लेकर मामला अदालत में पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 3:44 PM
शादी के सात वचन भूला पति! 1 करोड़ के बिल से बचने के लिए बीमार पत्नी को अस्पताल में छोड़कर हुआ फरार
हिला को गंभीर सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कोलकाता की एक महिला की जिंदगी पहले ही मुश्किलों से भरी थी, लेकिन किस्मत का ऐसा खेल हुआ कि उनका सबसे बड़ा सहारा ही उन्हें बेसहारा छोड़ गया। एक गंभीर हादसे में महिला के सिर में चोट लगी, जिसके बाद कई सर्जरी कराई गईं। उनकी जान तो बच गई, लेकिन शरीर का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया। मुश्किलों का पहाड़ यहीं खत्म नहीं हुआ—पति, जो कभी साथ निभाने का वादा कर चुका था, इलाज का खर्च बढ़ता देख महिला को अस्पताल में ही छोड़कर चला गया। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि अस्पताल भी उनके इलाज और देखभाल में असमर्थता जता रहा है।

मामला अदालत में पहुंच चुका है, जहां पति की गैर-जिम्मेदारी और महिला की देखभाल को लेकर कानूनी लड़ाई जारी है। सवाल ये है—क्या इस महिला को न्याय मिलेगा, या फिर उसे जिंदगीभर इस बेबसी के साथ जीना होगा?

कैसे बदली इस महिला की जिंदगी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला सितंबर 2021 का है, जब महिला को गंभीर सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई सर्जरी के बाद उनकी जान तो बच गई, लेकिन शरीर ने उनका साथ देना बंद कर दिया। उनकी हालत स्थिर होने के बावजूद, उनके पति जयप्रकाश गुप्ता ने उन्हें घर ले जाने से इनकार कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें