Weather Forecast, IMD Rain Alert: जून का पहले सप्ताह में देश के अधिक्कतर इलाकों में आसमान से आफत बरस रही है। पूर्वत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश का कारण वहां बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्तिथि हो गई है। बाढ़ और बारिश के कारण वहां लाखों लोग प्रभावित हो गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।
दिल्ली में आंधी के तेज बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए सोमवार और मंगलवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी कर क्षेत्र में आंधी, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इन इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।
बिहार में दो दिनों के लिए अलर्ट
बिहार में मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा चेतावनी जारी करते हुए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम खराब रहने के आसार हैं। 2 से 3 जून के बीच बिहार के कई जिलों में मौसम का भयंकर रूप देखने को मिलने की प्रबल संभावना है। सिर्फ भारी बारिश ही नहीं बल्कि तेज आंधी, कड़कती बिजली, गिरने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने 2 से 3 जून तक कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के हिस्सों में चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 3 जून को हरियाणा, चंडीगढ़ में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस बीच, बादलों की आवाजाही से गर्मी के साथ उमस भी महसूस की जा रही है। प्रदेश में हो रही उमस भरी गर्मी और बादलों की आवाजाही के बीच मौसम विभाग ने 3 जूम के दौरान पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है।मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 3 जून तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
इन सात राज्यों में होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में पहले से ही तेज बारिश और लैंडस्लाइड की स्थिति बनी हुई है और आने वाले तीन दिनों में बारिश और तेज होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन सभी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।