भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। आमतौर पर लंबी दूरी के लिए लोग ट्रेन के जरिए सफर करना आरामदायक समझते हैं। आपने कभी न कभी ट्रेन में सफर जरूर किया होगा। आपको जानकारी होगी कि ट्रेन के एयर कंडीशंड क्लास (AC Class) में बर्थ की बुकिंग करवाने वाले यात्रियों को बेड रोल और कंबल की सुविधा फ्री में मुहैया कराई जाती है। इस बीच अक्सर लोगों की शिकायत रेलवे के गंदे बेड रोल और कंबलों के बारे में होती है। ऐसे में बहुत से यात्री यह जानना चाहते हैं कि आखिर चादर और कंबल की धुलाई कब होती है। इस सवाल का जवाब रेलवे ने एक RTI के जरिए दिया है।