जहां आजकल की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और स्मार्टफोन में खोई रहती है, वहीं ओडिशा के ओम प्रकाश बेहेरा ने एक नई मिसाल पेश की है। जेईई मेन 2025 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर उन्होंने साबित किया कि अगर उद्देश्य स्पष्ट हो, तो किसी भी बाहरी प्रभाव से बचकर सफलता पाई जा सकती है। ओम ने जनरेशन Z के ट्रेंड से हटकर सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाई, क्योंकि उनका मानना था कि सोशल मीडिया और मोबाइल फोन जैसी चीजें उनकी कंसंट्रेशन को प्रभावित कर सकती हैं। "सोशल मीडिया मेरा समय बर्बाद करता है," ओम ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा।