शादी-ब्याह या किसी खास मौके पर हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनना भारतीय महिलाओं की परंपरा रही है। दिल्ली के कुछ लोकप्रिय बाजार इन चूड़ियों की खरीदारी के लिए महिलाओं की पहली पसंद माने जाते हैं। इन बाजारों में ना सिर्फ पारंपरिक, बल्कि ट्रेंडी डिजाइनों की इतनी वैरायटी मिलती है कि हर महिला अपने लिए परफेक्ट सेट चुन सकती है।