हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पता था कि वह जिन पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में थी, वे पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के साथ काम करते हैं, लेकिन उसे कोई डर नहीं था। हरियाणा पुलिस ने 33 साल की यूट्यूबर के डिजिटल डिवाइस की जांच की तो ये बात निकल कर सामने आई। ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।