Get App

Kanwar Yatra 2025: पवित्र कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से होगी शुरू, पर्दे से ढकी जाएंगी शराब की सभी दुकानें

Kanwar Yatra 2025: उत्तराखंड सरकार श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हाईवे और सड़कों पर स्थित लगभग 28 शराब की दुकानों पर परदे लगाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, हरिद्वार में पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को परदे से ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 10:11 AM
Kanwar Yatra 2025: पवित्र कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से होगी शुरू, पर्दे से ढकी जाएंगी शराब की सभी दुकानें
Kanwar Yatra 2025: 11 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी

Kanwar Yatra 2025: हरिद्वार में 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक तैयारियाशुरू कर दी गई हैं। इस क्रम में उत्तराखंड सरकार श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हाईवे और सड़कों पर स्थित करीब 28 शराब की दुकानों पर परदे लगाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, हरिद्वार में पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को परदे से ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि शराब की दुकानों पर परदे लगाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। साथ ही यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "दुकानों और उनके साइनबोर्ड पर परदे लगाए जाएंगे। इन्हें बंद करने की कोई योजना नहीं है।" उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दुकानदार इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे।

पिछले सप्ताह की शुरुआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कांवड़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और संरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में कई निर्णय लिए गए। इनमें जन सुविधा के लिए उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप लॉन्च करना, अनिवार्य खाद्य लाइसेंस दिखाना और फर्जी एवं भ्रामक खबरों पर लगाम लगाना आदि शामिल हैं।

राज्य प्रशासन कांवड़ यात्रा रूट पर स्वच्छ कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है। इसके लिए हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों के 30 किलोमीटर के दायरे में हर 1-2 किलोमीटर पर मोबाइल शौचालय, पानी और कचरा निपटान के लिए विशेष वाहन तैनात किए जाएंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें