Kanwar Yatra 2025: हरिद्वार में 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस क्रम में उत्तराखंड सरकार श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हाईवे और सड़कों पर स्थित करीब 28 शराब की दुकानों पर परदे लगाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, हरिद्वार में पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को परदे से ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि शराब की दुकानों पर परदे लगाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। साथ ही यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
