Loco Pilot Salary: इस हाई-स्पीड ट्रेन के लोको पायलट्स की सैलरी और दूसरे फायदे जानकर हो जाएंगे दंग

Katra to Srinagar Vande Bharat Train: कटरा से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार तय की जाती है। इसमें बेसिक सैलरी के साथ-साथ कई तरह के भत्ते और अतिरिक्त लाभ शामिल होते हैं। इस ट्रेन में लोको पायलट को वेतन के साथ सुविधाओं का पूरा पैकेज मिलता है

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
Katra to Srinagar Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट को सैलरी के अलावा कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं

जनवरी 2025 तक, भारतीय रेलवे देश भर के अलग-अलग शहरों और इलाकों को जोड़ने वाली 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है। इस बड़े रेल नेटवर्क ने लाखों यात्रियों के लिए यात्रा के समय को काफी कम कर दिया है। इस हाईटेक ट्रेन के भीतर यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेन को कोई आम लोको पायलट नहीं चलाता है।

नियमों के अनुसार, किसी लोको पायलट को वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की जिम्मेदार तब दी जाती है, जब वह 10 साल से ज्यादा की सर्विस दे चुका होता है और अगर रेलवे की भाषा में कहें, तो एक सीनियर लोको पायलट ही इस तरह की हाई स्पीड ट्रेन चला सकता है। तो चलिए आज जानतें हैं, रेलवे में लोको पायलट की कितनी सैलरी होती है और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।

भारत में लोको पायलट का वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार होता है, जिसमें बेसिक पे, भत्ते और सुविधाओं को मिलाकर दिया जाता है। लोको पायलट की तीन स्टेज होती हैं, जिसकी शुरुआत असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) से होते है, फिर सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट और सीनियर लोको पायलट। इससे एक स्टेप आगे सुपरवाइजर पद भी वे संभालते हैं। लोको पायलट की सैलरी भी उनके एक्सपीरियंस, लोकेशन और वे कौनसी ट्रेन चलाते हैं, जैसे पैसेंजर, माल गाड़ी या वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेन- उसके आधार अलग-अलग तय होती है।


लोको पायलट के पैकेज में ये सब शामिल होता है:

बेसिक पे: पे लेवल के आधार पर तय होता है मासिक वेतन।

भत्ते: महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), रनिंग भत्ता (यात्रा किए गए किलोमीटर के आधार पर) और भी बहुत कुछ।

सुविधाएं: मेडिकल, मुफ्त रेलवे टिकट और पेंशन स्कीम।

भारत में लोको पायलट का प्रति माह वेतन

असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की शुरुआती सैलरी करीब ₹19,900 प्रति माह (लेवल 2, 7वां वेतन आयोग) है। भत्तों के साथ, फ्रेशर्स के लिए इन-हैंड सैलरी ₹25,000 से ₹35,000 मासिक तक होती है।

बता दें कि HRA शहर के अनुसार अलग-अलग होता है। मेट्रो सिटी के लिए 24%, टियर-1 के लिए 16%, टियर-2 के लिए 8%। जबकि रनिंग भत्ता यात्रा की गई दूरी पर निर्भर करता है।

पिछले कुछ सालों में लोको पायलट के वेतन में बढ़ोतरी

भारत में लोको पायलट का वेतन अनुभव और पदोन्नति के साथ काफी बढ़ता है। यहाँ बताया गया है कि आय कैसे विकसित होती है:

5 साल बाद असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी

5 साल बाद, ALP को बढ़ी हुई जिम्मेदारियों के साथ सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर प्रमोट किया जा सकता है।

बेसिक सैलरी: ₹22,400–₹25,500

इन-हैंड सैलरी: ₹50,000–₹75,000 प्रति माह

सालाना पैकेज: ₹6 लाख–₹9 लाख

MP Video: छतरपुर के जिला अस्पताल में 70 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने पीटा और घसीटा, पीड़ित ने बताई आपबीती

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 21, 2025 9:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।