Get App

बादलों से गिरने वाली बिजली में होता है कितना वोल्ट? जानकर उड़ जाएंगे होश!

बारिश के दौरान आसमानी बिजली की गड़गड़ाहट और चमक अक्सर देखी जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह बिजली कितने वोल्ट की होती है? अगर नहीं, तो आज इसका जवाब जान लें, क्योंकि ये जानकारी भविष्य में आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2025 पर 12:13 PM
बादलों से गिरने वाली बिजली में होता है कितना वोल्ट? जानकर उड़ जाएंगे होश!
आकाशीय बिजली सिर्फ ताकतवर ही नहीं, बल्कि इसकी बनावट भी बेहद अनोखी होती है।

जब भी बारिश होती है, तो आसमान में गड़गड़ाहट और चमक एक सामान्य नजारा होता है। कभी-कभी बादलों की गरज इतनी तेज होती है कि घर की खिड़कियां तक कांप उठती हैं, और बिजली की चमक इतनी तीव्र होती है कि कुछ पलों के लिए पूरा आसमान रोशनी से भर जाता है। इस नजारे को हम 'आकाशीय बिजली' के रूप में पहचानते हैं। आमतौर पर लोग इससे डरते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस प्राकृतिक घटना के पीछे कितनी जबरदस्त ऊर्जा छिपी होती है। आकाशीय बिजली ना सिर्फ तेज आवाज और रोशनी देती है, बल्कि इसमें करोड़ों वोल्ट की ताकत भी होती है, जो पल भर में किसी भी चीज को भस्म कर सकती है।

ये प्रकृति की सबसे विस्मयकारी लेकिन खतरनाक घटनाओं में से एक है। आज हम जानेंगे कि आखिर यह बिजली कितनी वोल्ट की होती है और इसके पीछे का विज्ञान क्या है।

कितनी वोल्ट की होती है आसमानी बिजली?

आपको जानकर हैरानी होगी कि जो बिजली बादलों से जमीन की ओर गिरती है, उसमें कितनी जबरदस्त ताकत छिपी होती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, एक बार गिरने वाली आकाशीय बिजली में लगभग 10 करोड़ वोल्ट तक का वोल्टेज हो सकता है। ये सुनने में जितना हैरान करने वाला है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें