आप और हम जब भी रेलवे स्टेशन पर जाते हैं, तो माइक पर होने वाले अनाउंसमेंट को बड़े ही ध्यान से सुनते हैं, क्योंकि उसके जरिए ही हमें ये पता चलता है कि कौनसी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर कितने बजे, कितनी देरी से आने या जाने वाली है। लेकिन लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बीच अनाउंसमेंट के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसे सुनकर यात्री ही अपनी हंसी नहीं रुक पाए और लोग बोले- सही है गुरु...
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल ये सब तब हुआ, जब एक महिला रेलवे कर्मचारी अपना अनाउंसमेंट माइक्रोफोन बंद करना भूल गई। इसके बाद जो हुआ, वो बड़ा ही मजेदार था।
लाउडस्पीकर से आवाज आई- "यात्री कृपा ध्यान दें", यहां तक तो सब ठीक थी, लेकिन इस लाइन के बाद एक औरत की आवाज आती है... "कितना बेशर्म आदमी है, औरत को देख रहा है।" इस बार यात्रियों ने ध्यान दे दिया और सभी की हंसी छूट पड़ी।
ये मोहतरमा यहीं नहीं रुकीं, वो कहती हैं- "फिर घरवाले कहते हैं ये काम कर लो" मजेदार बात ये है कि इस अनोखे अनाउंसमेंट का प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो में प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर लगे दो बड़े लाउडस्पीकरों से महिला की आवाज सुनी जा सकती है। अब सोशल मीडिया पर कई लोग इस क्लिप को देख कर मजे ले रहे हैं और कई मजेदार कॉमेंट भी आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, "खैर, रेलवे स्टेशन पर बहुत तनाव रहता है, तो इसी बहाने लोगों ने थोड़ा हंसी-मजाक भी कर लिया।"
एक शख्स ने मजाक में कहा, "माइक को चालू रखना महंगा साबित हुआ, अगली बार बोलने से पहले मैं माइक की चेक करूंगा, नहीं तो मैं वायरल हो जाऊंगा।"
इस बीच किसी और ने कहा, "आखिर कोई किसे के बारे में कुछ कहता है, तो उसे इतना ट्रोल क्यों किया जाता है? कोई भी अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकता, बस वो लोगों के सामने आ गया, यही गलती है।"
हंसी मजाक वाले कॉमेंट के बीच एक यूजर ने एक गंभीर बात कही, "जिस मुद्दे को आमतौर पर सड़कों पर दबा दिया जाता है, उसे आज माइक पर चिल्लाकर उठाया गया - यह केवल एक महिला की हताशा नहीं थी, बल्कि पूरी व्यवस्था के खिलाफ एक चीख थी।"
रेलवे अधिकारियों ने घटना के संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।