Credit Cards

Lucknow News: चौथी मंजिल पर कैसे चढ़ी गाय? लखनऊ से आया हैरान करने वाला वीडियो, ऐसे किया गया रेस्क्यू

Lucknow News: गाय चौथी मंजिल तक कैसे पहुंची, यह अभी तक किसी को पता नहीं चला है। जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा हैरान रह गए। फिर लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। लखनऊ नगर निगम ने सोमवार दोपहर में बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ी गाय को सफलतापूर्वक नीचे उतारा

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 7:29 PM
Story continues below Advertisement
Lucknow News: चौथी मंजिल पर चढ़ी गाय को नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू किया

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। राजधानी लखनऊ में सोमवार (4 अगस्त) को अली कॉलोनी के पास एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर एक गाय रहस्यमयी तरीके से चढ़ गई। कुछ देर बाद जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा हैरान रह गए। फिर नगर निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। लखनऊ नगर निगम ने सोमवार दोपहर में बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ी गाय को सफलतापूर्वक नीचे उतारा। यह घटना अली कॉलोनी (मलाही टोला-2 वार्ड) स्थित मंजू टंडन ढाल के पास हुई।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नगर निगम ने एक बयान में कहा, "प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्थानीय पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी को लोगों ने चौथी मंजिल पर एक गाय के पहुंच जाने की सूचना दी। लोग इतनी ऊंचाई पर एक गाय को देखकर लोग घबरा गए। उन्हें लगा कि गाय गिर गई तो उसे चोट लग सकती है या नीचे मौजूद अन्य लोगों को नुकसान पहुंच सकता है। इसी डर से उन्हें अपने घरों से बाहर निकलने में हिचक होने लगी।"

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी ने लखनऊ नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा को सूचित किया। फिर उन्होंने सूचना मिलते ही तुरंत एक विशेष टीम को घटनास्थल पर भेजा। इस रेस्क्यू टीम ने बड़ी सावधानी से गाय को नीचे उतारा।

एक बयान में कहा गया है, "गाय को न केवल सुरक्षित नीचे उतारा गया, बल्कि इलाके में अफरा-तफरी या किसी दुर्घटना को रोकने के लिए पूरी प्रक्रिया को नियंत्रित तरीके से अंजाम दिया गया।" बाद में गाय को निगम की गौशाला पहुंचाया गया, जहां उसकी देखभाल और इलाज की व्यवस्था की गई। इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों को राहत मिली।

पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने कहा कि लखनऊ नगर निगम आवारा और परित्यक्त मवेशियों के संरक्षण, देखभाल और पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। वर्मा ने बयान में कहा, "लखनऊ नगर निगम की टीम ऐसे मामलों में तत्काल कदम उठाती है और संकटग्रस्त पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।"


ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: 'जब मेरे साथ हादसा हुआ...'; इंग्लैंड में इतिहास रचने के बाद मोहम्मद सिराज का चौंकाने वाला खुलासा

इस बारे में मलाही टोला-2 वार्ड के पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी ने पीटीआई से कहा, "मुझे सोमवार सुबह एक गाय के रहस्यमय तरीके से एक इमारत की चौथी मंजिल पर पहुंचने की सूचना मिली, जिसके बाद मैंने नगर निगम अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने बचाव अभियान चलाया और गाय को सुरक्षित (चौथी मंजिल से) नीचे उतारा।" गाय चौथी मंजिल तक कैसे पहुंची, यह अभी तक किसी को पता नहीं चला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।