Credit Cards

Mohammed Siraj: 'जब मेरे साथ हादसा हुआ...'; इंग्लैंड में इतिहास रचने के बाद मोहम्मद सिराज का चौंकाने वाला खुलासा

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के शिल्पकार रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सोमवार (4 अगस्त) को कहा कि उन्हें हमेशा से यकीन था कि वह किसी भी स्थिति से टीम को जीत दिला सकते हैं। उन्होंने यही किया। इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच और सीरीज जीतने के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत थी। सिराज ने भारत को अविस्मरणीय जीत दिलाई

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 6:49 PM
Story continues below Advertisement
Mohammed Siraj: जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज ने सीरीज में 23 विकेट चटकाए

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के डिक्शनरी में असंभव शब्द नहीं हैउन्हें हमेशा से यकीन था कि वह आखिरी टेस्ट में किसी भी स्थिति से भारत को जीत दिला सकते हैंइंग्लैंड को आखिरी दिन सिर्फ 35 रन चाहिए थे और भारत को लेने थे चार विकेट... कइयों को भरोसा नहीं था कि भारतीय टीम इस मुकाम से मैच जीत लेगी लेकिन मोहम्मद सिराज कुछ और सोचकर आए थे। उन्होंने वह कर दिखाया जो क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज ने सीरीज में 185.3 ओवर डालकर 23 विकेट चटकाए। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।

एक दिन पहले हो रही थी आलोचना

चौथे दिन रविवार को शतक जमाने वाले हैरी ब्रूक का कैच छोड़ने की वजह से सिराज की आलोचना हो रही थी। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर उनका कैच लेने के बाद सिराज लड़खड़ाते हुए बाउंड्री पर गिर गए। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने इस जीवनदान का फायदा उठाया। उसने भारतीय तेज गेंदबाजों पर पलटवार करते हुए अपना शतक पूरा किया। 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक का कैच छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि सीमारेखा को छू लूंगा। यह मैच पलटने वाला पल था। ब्रूक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था। हम मैच में पीछे थे, लेकिन अल्लाह का शुक्र है।"

कैच छूटने की निराशा के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने पूरी हिम्मत के साथ जोरदार वापसी की। सिराज ने पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। भारत को टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक बराबरी कराने के बाद उन्होंने कैच-ड्रॉप की घटना के बारे में बात की।

'जब मेरे साथ हादसा हुआ, तो...'

सिराज ने कहा, "जब मेरे साथ हादसा हुआ, तो मुझे लगा कि मैच हाथ से निकल गया। अगर वह कल कैच आउट हो जाता, तो मैच बिल्कुल अलग होता। मैंने इसे खेल बदलने वाला पल समझा, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, वह काबिले तारीफ था।" सिराज ने जीत के बाद कहा, "मैं सुबह उठा और अपने फोन पर गूगल चेक किया। इसके बाद बिलीव (Believe) इमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिये यह करूंगा"


उन्होंने मैच के बाद jio हॉटस्टार पर दिनेश कार्तिक से कहा, "मुझे हमेशा से यकीन था कि किसी भी स्थिति से जीत दिला सकता हूं और सुबह यही किया" हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा, "मेरी एक ही रणनीति थी कि सही जगह पर गेंद डालनी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं"

भारतीय कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि मोहम्मद सिराज जैसी क्षमता और कौशल वाला गेंदबाज हर कप्तान का सपना होता है। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सोमवार को पांचवें टेस्ट की अंतिम सुबह अपनी टीम के लिए एक आसान जीत की कल्पना की थी। लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि सिराज की साहसिक गेंदबाजी ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

ये भी पढ़ें- सिराज-पंत का बेखौफ अंदाज और गिल का तूफान...इन 5 वजहों से अमर हो गया भारत-इंग्लैंड का ये सीरीज!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।