Lunar Eclipse 2025: इस रविवार यानी 7 सितंबर की रात में एक अहम खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दिन भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि होगी और सूर्य, चंद्रमा के साथ धरती एक सीध में आएंगे। ये ऐसी स्थिति होगी, जिसमें धरती सूरज और चंद्रमा के बीच आ जाएगी, जिससे पूर्ण चंद्र ग्रहण का नजारा देखने को मिलेगा। लेकिन धरती की छाया पड़ने से चांद गायब नहीं होगा, बल्कि लाल हो जाएगा। इसी वजह से इसे 'ब्लड मून' कहा जाता है। गुस्से से नहीं, धरती के वायु मंडल से छन कर आ रही सूरज की लाल और नारंगी किरणों की वजह से।