मेरठ में पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल को मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। दस दिन बाद जेल प्रशासन ने नियमानुसार उन्हें शिफ्ट किया है। जेल में मुस्कान का नया पता 12 B और साहिल शुक्ला का नया ठिकाना 18 A बैरक है। इस बीच सौरभ हत्याकांड के आरोपियों मुस्कान और साहिल से मिलने के लिए जेल में सरकारी वकील पहुंचे। दोनों ने अपने अपने वकील से सौरभ हत्याकांड के मामले में बातचीत की। दोनों लोगों ने अपने वकीलों से कहा कि जेल से जमानत दिला दो। बाहर निकल कर सबकुछ सही कर देंगे।
वहीं उत्तर प्रदेश ने भी सौरभ हत्याकांड में साहिल और मुस्कान के खिलाफ कई सबूत जुटाए हैं। अब यह आरोप सिर्फ कागजों तक ही सीमित नहीं रहेंगे। पुलिस का कहना है कि सबूतों में साफ तौर पर पता चल रहा है कि इस हत्याकांड में कौन-कौन शामिल हैं।
कातिलों से वकीलों ने की मुलाकात
जेल में बंद कातिल साहिल और मुस्कान से उनके सरकारी वकीलों ने मुलाकात की। काले कोट पहने वकीलों से आरोपियों ने जल्द ही जमानत दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं दोनों आरोपियों ने एक साथ रहने की इच्छा जताई है। रेखा जैन के नेतृत्व में चार वकीलों की टीम ने बताया कि दोनों ने साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, यह मांग उनकी जेल में पूरी नहीं हो सकती है। बता दें कि 19 मार्च को पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
नियमानुसार, पहले 10 दिन बंदियों को जेल के भीतर मुलाहिजा बैरक में रखने का प्रावधान है। साहिल और मुस्कान को भी मुलाहिजा बैरक में रखा गया था। अब जेल प्रशासन ने साहिल और मुस्कान को मुख्य बैरक में अन्य बंदियों के साथ शिफ्ट कर दिया है।
लंदन से लौटे पति की हत्या
ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने साल 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। साल 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया।