Get App

Meerut Murder: जिस ड्रम में छुपाए थे सौरभ के शव के 15 टुकड़े, उसी ने मुस्कान और साहिल की साजिश से उठाया पर्दा

Meerut Murder News: अब तक की जांच के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने 3 मार्च की देर रात सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को 15 टुकड़ों में काट दिया था। इन टुकड़ों को एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया गया और उन पर गीला सीमेंट डाल दिया गया। मुस्कान और साहिल दो हफ़्ते की हिमाचल घूमने निकल गए और उन्होंने वापस लौटने के बाद ड्रम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2025 पर 10:32 PM
Meerut Murder: जिस ड्रम में छुपाए थे सौरभ के शव के 15 टुकड़े, उसी ने मुस्कान और साहिल की साजिश से उठाया पर्दा
Meerut Murder: जिस ड्रम में छुपाए थे सौरभ के शव के 15 टुकड़े, उसी ने मुस्कान और साहिल की साजिश से उठाया पर्दा

मेरठ की मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने हिमाचल से छुट्टी मनाकर लौटने के बाद सौरभ के शव को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बनाई थी। मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। सौरभ की नृशंस हत्या का मामला, तब से पूरे देश में सुर्खियों में है, जब ये खुलासा हुआ कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ के 15 टुकड़े कर उन्हें ड्रम में भर कर ऊपर से सीमेंट से सील कर दिया। हालांकि, उन्होंने सीमेंट से सील किए गए इस प्लास्टिक के ड्रम के वजन का ध्यान नहीं रखा था, जिसमें उन्होंने सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े छिपाए थे और ये ही उनकी साजिश की सबसे कमजोर कड़ी बनी।

अब तक की जांच के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने 3 मार्च की देर रात सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को 15 टुकड़ों में काट दिया था। इन टुकड़ों को एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया गया और उन पर गीला सीमेंट डाल दिया गया। मुस्कान और साहिल दो हफ़्ते की हिमाचल घूमने निकल गए और उन्होंने वापस लौटने के बाद ड्रम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

पुलिस ने आरोपियों के हिल स्टेशन में घूमने के दौरान वीडियो भी बरामद किए हैं। वीडियो में वे खौफनाक हत्या करने और शव को घर पर छोड़ने के कुछ दिनों बाद खुश और मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। दोनों 17 मार्च को वापस मेरठ लौटे और शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया।

इसके बाद उन्होंने अगले दिन कुछ मजदूरों को बुलाया और उनसे ड्रम को उठाकर कहीं और रख देने को कहा, लेकिन ड्रम इतना भारी निकला कि मजदूर उसे उठा नहीं पाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें