Credit Cards

IMD Rain Alert: जून में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने मानसून को लेकर दी ये बड़ी जानकारी

Monsoon 2025 : मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए लॉन्ग रेंज फॉरकास्ट का दूसरा पूर्वानुमान जारी किया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक (DGM) एम महापात्रा ने कहा, मध्य भारत और दक्षिण प्रायदीप भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है

अपडेटेड May 27, 2025 पर 5:30 PM
Story continues below Advertisement
मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि जून में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

Monsoon 2025 : देश के कई हिस्सों में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दिया है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने समय से एक हफ्ते पहले दस्तक दे दी है और महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जून में बारिश को लेकर एक बड़ा अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल जून में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इस बार जून में 104 फीसदी से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। 106 फीसदी लॉन्ग रेंज अनुमान है।

जून में होगी सामान्य से ज्यादा बारिश

बता दें कि मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए लॉन्ग रेंज फॉरकास्ट का दूसरा पूर्वानुमान जारी किया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक (DGM) एम महापात्रा ने कहा, मध्य भारत और दक्षिण प्रायदीप भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। 106 फीसदी से ज्यादा बारिश होने की संभावाना है। उन्होंने बताया कि, इस साल जून में उत्तर भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है।  हालांकि, पूरे देश में बारिश का स्तर हर जगह एक जैसा नहीं रहेगा।


मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

IMD के प्रमुख डॉ. एम. महापात्रा ने बताया कि जून में जब बारिश ज्यादा होगी, तो गर्मी की लहर (हीटवेव) के दिन भी कम होंगे। उन्होंने कहा, “हमें जून में ज्यादा हीटवेव के दिन नहीं दिखेंगे।”

दक्षिण और मध्य भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है, क्योंकि मानसून का यही मुख्य दौर होता है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश सामान्य रह सकती है जबकि पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना है। बता दें कि इस बार केरल में मानसून इस बार 8 दिन पहले ही पहुंच गया, और अब तेज़ी से दक्षिण भारत में फैल रहा है। यह मुंबई तक दो हफ्ते पहले ही पहुंच चुका है और जल्द ही तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश तक भी पहुंचने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।