Get App

Nasik: कनाडा से कुरियर में आया ट्रिपल तलाक का लेटर! महिला पहुंची थाने, पति समेत ससुराल वालों पर किया केस

महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात शादी डॉट कॉम पर हुई थी। सब कुछ ठीक लगते हुए 24 जनवरी 2022 को मुस्लिम रीति से निकाह हुआ। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही रिश्ते में खटास आने लगी। कभी बिहार में रहते हुए, तो कभी कनाडा जाने के बाद- पति और ससुराल पक्ष लगातार उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव डालते रहे

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 3:26 PM
Nasik: कनाडा से कुरियर में आया ट्रिपल तलाक का लेटर! महिला पहुंची थाने, पति समेत ससुराल वालों पर किया केस
Nasik: पति ने कनाडा से कुरियर के जरिए भेजा ट्रिपल तलाक का लेटर, महिला पहुंची थाने

नासिक की एक महिला जब थाने पहुंची तो उसकी कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। महिला का आरोप है कि उसका पति ने कनाडा में बैठकर उसे कुरियर से एक लेटर के जरिए तीन तलाक दिया है। मामला सामने आते ही मुंबई नाका पुलिस ने पति, ससुर और सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। यह महिला बिहार की रहने वाली थी और शादी कर के नासिक आई थी।

महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात शादी डॉट कॉम पर हुई थी। सब कुछ ठीक लगते हुए 24 जनवरी 2022 को मुस्लिम रीति से निकाह हुआ। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही रिश्ते में खटास आने लगी। कभी बिहार में रहते हुए, तो कभी कनाडा जाने के बाद- पति और ससुराल पक्ष लगातार उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव डालते रहे।

मायके से पैसे मांगने पर विवाद बढ़ा

शिकायत में महिला ने कहा कि पति नया बिजनेस शुरू करना चाहता था, जिसके लिए वह मायके से पैसे लाने का दबाव डालता था। जब उसने मना किया तो पति, सास और ससुर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। घर का माहौल दिन-ब-दिन तनावपूर्ण होता गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें