नासिक की एक महिला जब थाने पहुंची तो उसकी कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। महिला का आरोप है कि उसका पति ने कनाडा में बैठकर उसे कुरियर से एक लेटर के जरिए तीन तलाक दिया है। मामला सामने आते ही मुंबई नाका पुलिस ने पति, ससुर और सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। यह महिला बिहार की रहने वाली थी और शादी कर के नासिक आई थी।
