SCO Summit: चीन में फिलहाल शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक चल रही है। तियानजिन में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन और कई देशों के प्रमुखों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद है, जिन्होंने अपने बर्ताव से लोगों का ध्यान खींच लिया है। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने के लिए अचानक दौड़ पड़ते हैं। यह वाकया एक ग्रुप फोटो सेशन के बाद हुई। अब लोग इसका वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं।