Get App

Snake: गलती से भी न लगाएं ये 7 पौधे, वरना घर में सांपों की एंट्री पक्की! देख लें लिस्ट

Plants which attract snakes: सांप का नाम सुनते ही कई लोग डर से कांप जाते हैं। खासकर जिनका घर जंगल, नदी, पहाड़ या पार्क के पास हो, उन्हें ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए। कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं जहां सांप आसानी से छुप जाते हैं और चूहे या कीड़ों का शिकार करते हैं। ऐसे पौधों से दूरी जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 4:12 PM
Snake: गलती से भी न लगाएं ये 7 पौधे, वरना घर में सांपों की एंट्री पक्की! देख लें लिस्ट
Plants which attract snakes: अगर आपके बगीचे में मिट्टी या धूल में सरकने के निशान दिखें, सांप की केंचुली मिले या पालतू जानवर बार-बार किसी कोने को घूरें, तो सतर्क हो जाएं।

घर के बगीचे की हरियाली और उसमें खिले रंग-बिरंगे फूल किसी भी घर की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं। बगीचे की ठंडी छांव और ताजी हवा हर किसी को सुकून देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो न चाहते हुए भी आपके घर के आसपास सांपों को बुला लाते हैं? भले ही हर सांप जहरीला न हो, लेकिन घर के आंगन या बगीचे में सांप नजर आ जाए तो डरना लाजमी है। सांप आमतौर पर ऐसे स्थानों को पसंद करते हैं जहां उन्हें छुपने की जगह, ठंडक और भोजन आसानी से मिल सके।

कई पौधे घनी झाड़ियों, नमी और कीड़ों की भरमार के कारण सांपों के लिए आदर्श जगह बन जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बगीचे को सुंदर और सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इन पौधों को लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

क्यों आते हैं सांप घर के पास?

असल में सांप को तीन चीजों की तलाश होती है खाना, छांव और पानी। अगर आपके बगीचे में चूहे, मेंढक या कीड़े हैं तो सांप अपने आप खिंचे चले आते हैं। घनी झाड़ियां और नमी भरे कोने सांपों को छिपने और अंडे देने के लिए आदर्श होते हैं। इसलिए आपको सजग रहना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें